सिलेंडर फटने से क्षतिग्रस्त घर पर भी मिलेगा मुआवजा

आपदा प्रबंधन ने जिला प्रशासन को भेजा पत्र अब तक घटना के पीड़ित को ही मिलता था मुआवजा भागलपुर : आपदा प्रबंधन सिलेंडर फटने से क्षतिग्रस्त घर की मरम्मत करने का मुआवजा देगा. अब तक इन घटना के पीड़ित ही मुआवजा के हकदार होते हैं. आपदा प्रबंधन ने मामले में जिला प्रशासन को पत्र भेजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 5:01 AM

आपदा प्रबंधन ने जिला प्रशासन को भेजा पत्र

अब तक घटना के पीड़ित को ही मिलता था मुआवजा
भागलपुर : आपदा प्रबंधन सिलेंडर फटने से क्षतिग्रस्त घर की मरम्मत करने का मुआवजा देगा. अब तक इन घटना के पीड़ित ही मुआवजा के हकदार होते हैं. आपदा प्रबंधन ने मामले में जिला प्रशासन को पत्र भेजा है. अंचल स्तर पर विभागीय निर्देश लागू करने के लिए कहा गया है. वित्त वर्ष 2015-16 की जिले की रिपोर्ट के मुताबिक 914 परिवार आगजनी से प्रभावित हुए हैं. इससे करीब 914 मकान क्षतिग्रस्त हो गये. आगजनी की बढ़ रही घटना के कारण आपदा विभाग ने दिन में खाना नहीं पकाने की एडवाइजरी जारी की है.
आपदा विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक, आगजनी से जिले में 91 गांव प्रभावित हुए हैं. इसमें 17 पशुओं की मौत हुई है. विभाग ने पीड़ित के परिवार पर प्रति 50 क्विंटल अनाज के लिए 24 लाख से अधिक की राशि खर्च की है. वहीं पूरी तरह क्षतिग्रस्त मकान की मरम्मत के लिए 35 लाख से अधिक की राशि का वितरण हुआ है.
पीड़ित को तत्काल मुआवजा देने के निर्देश : आपदा विभाग ने आगजनी से पीड़ित को तत्काल मुआवजा देने के निर्देश दिये हैं. विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी की ओर से जारी निर्देश में कहा गया कि कई बार आगजनी की जांच रिपोर्ट में देरी होने से मुआवजा वितरण सही समय पर नहीं हो पाता है. इस कारण पीड़ित बार-बार विभाग का चक्कर लगाने को मजबूर हो जाता है. उन्होंने अंचल स्तर पर आगजनी की घटना की जांच प्राथमिकता से निबटाने और उसकी मुआवजा के लिए रिपोर्ट जल्द देने के लिए कहा है.

Next Article

Exit mobile version