जगदीशपुर के अलावा नाथ नगर व सबौर क्षेत्र से नहीं मिली मिट्टी

भागलपुर : बाइपास निर्माण को लेकर जगदीशपुर के अलावा नाथनगर और सबौर क्षेत्र से मिट्टी नहीं मिल रही है. इस कारण निर्माण की रफ्तार काफी धीमी चल रही है. लगभग 17 किमी की सड़क में से सिर्फ दो किमी की सड़क ही पूरी हो पायी है. कई जगहों पर मिट्टी भी गिरायी नहीं गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 5:02 AM

भागलपुर : बाइपास निर्माण को लेकर जगदीशपुर के अलावा नाथनगर और सबौर क्षेत्र से मिट्टी नहीं मिल रही है. इस कारण निर्माण की रफ्तार काफी धीमी चल रही है. लगभग 17 किमी की सड़क में से सिर्फ दो किमी की सड़क ही पूरी हो पायी है. कई जगहों पर मिट्टी भी गिरायी नहीं गयी है.

इधर, नाथनगर अंचलाधिकारी ने एसडीओ कार्यालय में सरदारपुर, निस्फअंबै, गोड्डी पोखर से मिट्टी उठाने की अनुमति को लेकर पत्र भेजा है. वहीं सबौर अंचल क्षेत्र को लेकर भी मिट्टी उठाने की रिपोर्ट नहीं आ सकी है. प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, पर्याप्त मात्रा में मिट्टी नहीं मिली तो जून से मिट्टी भराई का काम पूरी तरह से प्रभावित होगा. बारिश के मौसम में परेशानी और बढ़ जायेगी.

जीरोमाइल से नहीं हटा अतिक्रमण : बाइपास क्षेत्र में पड़ने वाले अतिक्रमण को हटाने की दिशा में अब तक काम शुरू नहीं हो पाया है. इस कारण पिछले कई दिनों से जीरोमाइल के पास बाइपास का निर्माण कार्य रुका है. जीरोमाइल पर दो पाइलिंग का ही काम हो पाया है और कई पाइलिंग होना है. यह काम बस स्टैंड के पूरी तरह शिफ्ट हुए बगैर नहीं हो सकता है. वहां लगे बेरिकेटिंग को बस लगाने के दौरान तोड़ दिया जाता है. वहीं जीरोमाइल पर बनी वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा को शिफ्ट करने का मामला भी अधर में है. जिला प्रशासन ने मूर्ति शिफ्ट के काम में सहयोग नहीं दिया है. इसके अलावा जीरोमाइल पर ट्रैफिक का लोड अधिक पड़ता है. बिना डायवर्सन बनाये काम शुरू नहीं की जा सकती है. गोपालपुर में अधिग्रहीत जमीन पर निर्माण कार्य को लेकर कब्जा नहीं मिल सका है.
बाइपास निर्माण का काम प्रभावित, जीरोमाइल पर मूर्ति नहीं हो सकी शिफ्ट
जीरोमाइल डायवर्सन और स्टैंड क्षेत्र को खाली करवाने की नहीं हुई कार्रवाई
पर्याप्त मिट्टी के अभाव में सिर्फ दो किमी की बनी सड़क

Next Article

Exit mobile version