विक्रमशिला सेतु के एप्रोच पथ पर फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण की प्रक्रिया शुरू
पिलर की वजह से टूट जायेगी तीन माह पहले करोड़ों की लागत से ॅबना एप्रोच पथ भागलपुर : विक्रमशिला सेतु के एप्रोच पथ पर फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. एप्रोच रोड पर सड़क के दोनों ओर 36 पिलर खड़े किये जायेंगे. इस वजह से एप्रोच रोड तोड़ा जा सकता […]
पिलर की वजह से टूट जायेगी तीन माह पहले करोड़ों की लागत से ॅबना एप्रोच पथ
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु के एप्रोच पथ पर फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. एप्रोच रोड पर सड़क के दोनों ओर 36 पिलर खड़े किये जायेंगे. इस वजह से एप्रोच रोड तोड़ा जा सकता है. लगभग तीन माह पहले 20 करोड़ रुपये खर्च कर एप्रोच रोड का निर्माण कराया गया है. पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर ने बताया कि जिस स्थान पर एप्रोच रोड खराब होगा, उसे बाइपास बनाने वाली एजेंसी ठीक करायेगी.
विक्रमशिला सेतु से गोपालपुर की तरफ बनेगा फुट ओवर ब्रिज, लागत 40 करोड़ : बाइपास को लेकर जीरोमाइल में फ्लाई ओवर ब्रिज (एफओबी) से बनना है, जो जीरोमाइल चौक पर बन रहा है. यह एफओबी विक्रमशिला पुल से गोपालपुर की तरफ होगी, जो 74 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा होगा. इसमें पांच मीटर फुटपाथ और सात मीटर सड़क रहेगी. इस पर 40 करोड़ की लागत आयेगी.