पश्चिम बंगाल से भागलपुर पहुंचा राहत का प्री मानसून
भागलपुर : 48 घंटे के अंदर दिन का पारा 8.4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ चुका है. सोमवार का दिन सुहाना रहा. पश्चिम बंगाल से चले प्री मानसून की वजह से मौसम में यह बदलाव आया है. मौसम विभाग की माने तो मंगलवार की शाम तक प्री मानसून भागलपुर एवं इसके आसपास के क्षेत्र में […]
भागलपुर : 48 घंटे के अंदर दिन का पारा 8.4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ चुका है. सोमवार का दिन सुहाना रहा. पश्चिम बंगाल से चले प्री मानसून की वजह से मौसम में यह बदलाव आया है. मौसम विभाग की माने तो मंगलवार की शाम तक प्री मानसून भागलपुर एवं इसके आसपास के क्षेत्र में पहुुंच जायेगा. इस दौरान तेज हवाओं के साथ हल्की-फुल्की बारिश होगी. कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं.
मंगलवार शाम से होगी बूंदाबांदी
मौसम वैज्ञानिक डॉ सुनील कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह से मौसम के तेवर में बदलाव हो चुका है. पश्चिम बंगाल से चला बादल तीन मई की शाम तक भागलपुर क्षेत्र में पहुंच जायेगा. इससे 20 किमी प्रतिघंटे से अधिक रफ्तार से पूर्वी हवाएं चलेगी जिससे भागलपुर, जमुई, बांका, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज आदि जिले में बारिश होगी. कई क्षेत्रों में आेले भी पड़ने की आशंका है.
हरी सब्जी, मक्का व मूंग की खेती के लिए वरदान होगा प्री मानसून : मौसम वैज्ञानिक डॉ कुमार ने बताया कि खड़ी फसलों के लिए हल्की-फुल्की बारिश वरदान साबित होगी लेकिन जो फसलें कटकर खेत में पड़े हैं, वे खराब हो जायेंगे. बूंदाबांदी होने के कारण हरी सब्जियां, मक्का, मूंग की फसल अच्छी होगी. बूंदाबांदी के कारण खेतों में नमी बढ़ जायेगी जिससे उनके अंकुरण में आसानी होगी. वहीं तेज हवाएं आम एवं लीची को नुकसान पहुंचाएंगे.