राज्य सभा सांसद ने उठायी देश में पूर्ण शराबबंदी के लिए आवाज
भागलपुर : देश के सर्वोच्च सदन में पूर्ण शराबबंदी का मुद्दा उठाते हुए राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन ने भारत सरकार से पूरे देश में पूर्ण रूप से शराब बंदी लागू करने की मांग की. राज्यसभा में अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे सूबे में पूर्ण […]
भागलपुर : देश के सर्वोच्च सदन में पूर्ण शराबबंदी का मुद्दा उठाते हुए राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन ने भारत सरकार से पूरे देश में पूर्ण रूप से शराब बंदी लागू करने की मांग की.
राज्यसभा में अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू किया. उसी मॉडल पर पूरे देश में शराब बंदी लागू होनी चाहिये, तभी सरकार के स्वच्छ भारत का संकल्प पूरा हो सकेगा. सांसद परवीन ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के बजट और कार्यशैली पर कहा कि सरकार को एम्स जैसे हॉस्पिटल में चिकित्सकों की संख्या बढ़ानी चाहिये. इलाज के लिए एम्स में आनलाइन रजिस्ट्रेशन पर एतराज जताते हुए कहा कि गांव की 70 प्रतिशत आबादी को अभी भी मोबाइल सही से प्रयोग करने नहीं आता है.
वह कैसे इस सुविधा का लाभ ले पायेंगे. वर्ष 2008 में पूरे देश में 164 सस्ती दवा की दुकान खोली गयी थी, जिसमें से वर्तमान में 84 ही काम कर रहे हैं. उन्होंने मंत्रालय से पूछा कि इस तरह वह कैसे पूरे देश में तीन हजार सस्ती दवा की दुकानें खोलने का लक्ष्य पूरा कर पायेगी. केंद्र सरकार द्वारा पीपीपी मॉडल को स्वास्थ्य सेवाओं के दायरे में शामिल करने पर एतराज जताते हुए कहा कि इसके लागू होने से गरीब स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित हो जाएंगे.
यह प्रयास सरकारी अस्पतालों को प्राइवेट करने की साजिश है. सांसद ने चाणक्य के उस कथन को कहा कि ‘जिस राज्य का राजा व्यापारी होगा, उस देश की जनता भिखारी हो जायेगी.’