दुकान मालिक के बेटे ने किराये के दुकानदार को पीटा
भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के कोयला घाट रोड स्थित रेडिमेड और कॉस्मेटिक की दुकान चलानेवाले दुकानदार ने दुकान मालिक के बेटे व अन्य पर मारपीट का आरोप लगाते हुए आदमपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. भाड़े पर दुकान चलाने वाले बड़ी खंजरपुर निवासी चितरंजन कुमार भगत उर्फ पिंटू ने दुकान मालिक अजय सिंह […]
भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के कोयला घाट रोड स्थित रेडिमेड और कॉस्मेटिक की दुकान चलानेवाले दुकानदार ने दुकान मालिक के बेटे व अन्य पर मारपीट का आरोप लगाते हुए आदमपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. भाड़े पर दुकान चलाने वाले बड़ी खंजरपुर निवासी चितरंजन कुमार भगत उर्फ पिंटू ने दुकान मालिक अजय सिंह के बेटे प्रशांत, मुरारी कुमार उसकी मां इन्दु देवी व अन्य तीन अज्ञात पर उसके साथ मारपीट का आरोप लगाया है. घायल अवस्था में चितरंजन अपनी पत्नी के साथ आदमपुर थाना पहुंचा और मामला दर्ज कराया. चितरंजन को इलाज के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल भेज दिया.
क्या है मामला. चितरंजन का कहना है कि दो साल पहले उसने कोयला घाट रोड में अजय सिंह से भाड़े पर दुकान लिया. अंशु रेडिमेड एवं कॉस्मेटिक की दुकान वह चला रहा था. उसका कहना है कि लगभग तीन महीने पहले दुकान मालिक ने उससे दुकान खाली करने के लिए कहा. मंगलवार को जब वह दुकान खाली करने पहुंचा तो दुकान मालिक के बेटे उसके साथ मारपीट करने लगे. अब वे नहीं चाहते कि वह दुकान खाली करे. चितरंजन का कहना है कि उसने दुकान मालिक को एक लाख 35 हजार रुपये एडवांस भी दिया है जो वह वापस नहीं कर रहा. उधर दुकान मालिक ने पुलिस को बताया है कि वह एडवांस का पैसा चेक से देना चाहता है जिसके लिए दुकानदार तैयार नहीं. दुकान मालिक की इस बात को चितरंजन झूठा करार दे रहा है.