profilePicture

अक्षय तृतीया को ले सजा सर्राफा बाजार

निश्चित उपहार. सर्राफा बाजार में उपहारों की बहार, आभूषण दुकानों में अलग-अलग ऑफरप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2016 5:30 AM

निश्चित उपहार. सर्राफा बाजार में उपहारों की बहार, आभूषण दुकानों में अलग-अलग ऑफर

अक्षय तृतीया को लेकर सर्राफा बाजार सज-धज कर तैयार है. नौ मई को अक्षय तृतीया तिथि होने से सर्राफा व्यवसायियों ने तरह-तरह के लुभावने ऑफर की घोषणा की है.
भागलपुर : यहां पर है उपहार की योजना
न्यू स्वर्णिका ज्वेलर्स की ओर से अक्षय तृतीया पर कई प्रकार के उपहारों की घोषणा की गयी है. संचालक विशाल आनंद ने बताया कि अक्षय तृतीया पर 20 हजार से अधिक की खरीद पर सोने का सिक्का मुफ्त, सोने के हरेक खरीद पर चांदी का नोट मुफ्त दिया जायेगा. साथ ही लकी ड्रॉ का आयोजन रखा गया है, जिसमें पहला पुरस्कार डायमंड का नेकलेस, दूसरा डायमंड का इयरिंग, तीसरा पुरस्कार डायमंड की अंगुठी, चौथा पुरस्कार डायमंड का नोजपीन,
पांचवां पुरस्कार 10 ग्राहकों को सोने का सिक्का दिया जायेगा. इसके अलावा इस दिन हर खरीद पर सुनिश्चित उपहार प्रदान किया जायेगा. हरिओम लक्ष्मीनारायण शोरूम में कई प्रकार के उपहारों की सौगात दी गयी है. संचालक राजेश वर्मा ने बताया कि इस बार भागलपुर में राजस्थानी पैटर्न के जेवर, सूरत व मुंबई के फैशनवल ज्वेलरी को देखने का मौका मिलेगा. इसमें सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए एक हजार रुपये से शुरू होकर अधिक से अधिक दाम के आभूषण रहेंगे. इस बार सोना के आभूषण के मेकिंग चार्ज पर 20 प्रतिशत की छूट रहेगी. डायमंड के आभूषणों पर 20 प्रतिशत तक की छूट रहेगी. बाकी खरीदारी पर हर ग्राहकों को सुनिश्चित उपहार मिलेगा. दूसरे सर्राफा कारोबारी दीपक सोनी एवं आकाश कुमार ने बताया कि उनके यहां पर ग्राहक के बजट के अनुसार जेवर उपलब्ध है. विभिन्न सर्राफा शोरूम में हीरा, कुंदन, जड़ाऊ, सोने के ज्वेलरी, लक्ष्मी हार, सोने की घड़ी आदि मिलेगी. ग्राहकों को सोने की घड़ी भा रही है, जो डेढ़ लाख से ढाई लाख रुपये तक में लेडिज व जेंट्स दोनों डिजाइन में उपलब्ध है. वहीं जिला स्वर्णकार संघ के कार्यकारी सचिव विजय साह का कहना है भागलपुर में महानगर का प्रचलन अभी शुरू ही हो रहा है, इसलिए लोग हल्के वजन का आभूषण का ऑर्डर दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version