परिवहन विभाग के प्रधान सचिव का पत्र पुलिस और जिला परिवहन विभाग को प्राप्त हुआ
एएसपी से लेकर ओपी प्रभारी तक को मिला है अधिकार स्टोरी है – फोटो वाहन चेकिंग का लगा सकते हैं दुविधा खत्म, टीएनबी व मारवाड़ी में होगा इंटर में नामांकन सेंटर फॉर पोटेंशियल विद एक्सेलेंस से बाहर होने कारण पूर्ववत स्थिति बनाये रखने का हुआ निर्णय भागलपुर : मैट्रिक की परीक्षा दे चुके वैसे छात्र, […]
एएसपी से लेकर ओपी प्रभारी तक को मिला है अधिकार
स्टोरी है – फोटो वाहन चेकिंग का लगा सकते हैं
दुविधा खत्म, टीएनबी व मारवाड़ी में होगा इंटर में नामांकन
सेंटर फॉर पोटेंशियल विद एक्सेलेंस से बाहर होने कारण पूर्ववत स्थिति बनाये रखने का हुआ निर्णय
भागलपुर : मैट्रिक की परीक्षा दे चुके वैसे छात्र, जो टीएनबी कॉलेज या मारवाड़ी कॉलेज में एडमिशन का सपना पाल रखे छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. इस बात की दुविधा खत्म हो गयी है कि इन दोनों कॉलेजों में इंटर में इस बार नामांकन होगा या नहीं. यूजीसी द्वारा सेंटर फॉर पोटेंशियल विद एक्सेलेंस स्कीम से दोनों कॉलेजों को बाहर कर दिये जाने के बाद दोनों कॉलेजों ने फैसला लिया कि स्थिति पूर्ववत
ही रहेगी.
इंटर में नामांकन लिया जायेगा. मैट्रिक रिजल्ट आने के बाद नामांकन फॉर्म छात्रों को उपलब्ध कराये जायेंगे. टीएनबी कॉलेज साइंस की पढ़ाई लिए, तो मारवाड़ी कॉलेज कॉमर्स की पढ़ाई के लिए बिहार के नामचीन कॉलेजों में शुमार हैं.
यहां पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं खुद में गर्व महसूस करते हैं. टीएनबी कॉलेज में साइंस व आर्ट्स विषय की पढ़ाई होती है. जबकि मारवाड़ी कॉलेज में काॅमर्स आर्ट्स व साइंस संकाय की पढ़ाई करायी जाती है.
मैट्रिक परीक्षा दे चुके छात्र रूपेश कुमार, सादाब, संतोष कुमार आदि छात्रों ने बताया कि रिजल्ट आने का इंतजार है. अभी निर्णय नहीं ले पा रहे हैं कि किस संकाय में नामांकन कराना है. साइंस में अच्छे अंक आने पर टीएनबी कॉलेज, या फिर गणित में अच्छे अंक आने पर मारवाड़ी कॉलेज में कॉमर्स में नामांकन लेने की संभावना है.