फरजी नाम से लिया गया था सिम
भागलपुर: योगाचार्य दिनेश शर्मा से रंगदारी मांगने और धमकी देने के मामले में पुलिस ने जांच पूरी कर ली है. जिस नंबर से दिनेश शर्मा को धमकी दी जा रही है, वह सिम फरजी नाम से लिया गया है. मोबाइल का नंबर-8051897966 है. इस नंबर से दिनेश शर्मा को 29 दिसंबर व नौ जनवरी को […]
भागलपुर: योगाचार्य दिनेश शर्मा से रंगदारी मांगने और धमकी देने के मामले में पुलिस ने जांच पूरी कर ली है. जिस नंबर से दिनेश शर्मा को धमकी दी जा रही है, वह सिम फरजी नाम से लिया गया है. मोबाइल का नंबर-8051897966 है. इस नंबर से दिनेश शर्मा को 29 दिसंबर व नौ जनवरी को फोन आया था. फोनकर्ता ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. पैसे नहीं देने पर सात दिन के भीतर बम से उड़ाने की धमकी भी दी गयी है.
अपराधियों ने सात दिसंबर को शर्मा के घर पर बम विस्फोट भी किया था. इसमें उनके दोनों बेटे घायल हो गये थे. पुलिस ने बताया कि जल्द ही इस कांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
दोबारा धमकी मिलने के बाद शुक्रवार को शर्मा बरारी थाना पहुंचे और अपनी सुरक्षा की गुहार पुलिस से लगायी. दिनेश ने कहा कि अपराधी उनकी हत्या करना चाहते हैं. इस कारण उनके कमरे को टॉरगेट कर बम मारा गया. वह तो संयोग था कि कमरे में मैं नहीं था. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी शर्मा को फोन पर धमकी मिल रही है. उन्होंने कहा कि मेरे घर के आसपास कई अंजान लोग घूम रहे हैं. और मेरी रेकी कर रहे हैं. मुङो आशंका है कि ये लोग अपराधियों के जासूस हैं.