सूख रही हैं लताएं, महंगी सब्जियों के भाव स्थिर

भागलपुर : एक ओर प्री मानसून की दस्तक के साथ ही जहां आग उगलने वाली गरमी से लोगों को राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर बाजार में हरी सब्जियों के बढ़े भाव स्थिर हैं. इससे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ी हुई है. मौसम में ठंडक होने के बावजूद बारिश नहीं होने से चिलचिलाती धूप से सूखी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 4:45 AM

भागलपुर : एक ओर प्री मानसून की दस्तक के साथ ही जहां आग उगलने वाली गरमी से लोगों को राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर बाजार में हरी सब्जियों के बढ़े भाव स्थिर हैं. इससे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ी हुई है.

मौसम में ठंडक होने के बावजूद बारिश नहीं होने से चिलचिलाती धूप से सूखी हुई सब्जी की लताओं में जान नहीं आ सकी और सब्जियों का उत्पादन नहीं के बराबर हो रहा है.
अधिकतर हरी सब्जियों के भाव प्रति किलो 30 रुपये
इन क्षेत्रों में सब्जी का उत्पादन
बाजार में अधिकतर हरी सब्जियों के भाव 30 रुपये प्रति किलो पर स्थिर है, जो कि पिछले वर्ष इसी समय दोगुने से कम भाव में मिल रहे थे. सब्जी दुकानदार मुन्ना ने बताया कि भागलपुर के स्थानीय क्षेत्र धनकर, जीछो-सरधो, नसरतखानी समेत दियारा क्षेत्रों से हरी सब्जियों की आवक होती है. एक-डेढ़ माह पहले तक दूसरे प्रांतों से सब्जियां आ रही थी. यहां की फसल जब बाजार में आने से सब्जियों के भाव 15 रुपये किलो तक हो गये थे, वहीं सब्जियों की लताएं सूखने से सब्जी का उत्पादन 50 से 60 फीसदी तक घट गया और सब्जियों के भाव दोगुने हो गये.
सब्जी 20 दिन पहले के भाव वर्तमान दाम
सादा परवल 20 रुपये किलो 30 से 35 रुपये किलो
हरा परवल 12 रुपये किलो 24 से 26 रुपये किलो
भिंडी 20 रुपये किलो 30 रुपये किलो
करेली 15 रुपये किलो 35 से 40 रुपये किलो
टमाटर 20 रुपये किलो 25 रुपये किलो
हरी मिर्च 50 रुपये किलो 80 रुपये किलो
बैगन भटा 20 रुपये किलो 30 रुपये किलो
कद्दू 10 रुपये पीस 15 से 20 रुपये पीस
विंस 70 रुपये किलो 80 से 90 रुपये किलो
शिमला मिर्च 60 रुपये किलो 80 रुपये किलो
नैनुआ 20 रुपये किलो 30 रुपये किलो
देसला खीरा 16 रुपये किलो 30 से 35 रुपये किलो

Next Article

Exit mobile version