भागलपुर: पुलिस जीप से छात्र अंशु राज की मौत के बाद पुलिस व छात्रों के बीच हुई भिड़ंत व विवि थाना में तोड़-फोड़ के बाद गिरफ्तार छात्रों व अन्य लोगों की रिहाई का मामला एक बार फिर तूल पकड़ने लगा है. जेल में बंद लोगों के परिजन अब कहने लगे हैं कि अगर जल्द रिहाई नहीं होगी, तो वे आत्मदाह कर लेंगे.
इधर छात्र संगठनों के आंदोलन की सुगबुगाहट के बाद अब प्रशासन भी सक्रिय हुआ है. कोर्ट में भी शुक्रवार को मामले की सुनवाई हुई.
जेल में बंद लोगों के परिजनों व छात्र संगठनों का आरोप है कि पुलिस जानबूझ कर इस मामले में सुस्ती बरत रही है. ससमय कोर्ट को कागजात भी नहीं उपलब्ध करा रही है. पुलिस पुरानी खुन्नस निकालने में जुटी है. जिलाधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जल्द ही छात्रों की रिहाई हो जायेगी. इधर छात्र संगठन आज इस मुद्देको लेकर प्रमंडलीय आयुक्त से मिले. आयुक्त ने समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. छात्र संगठन ने इस मामले को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया. सभी को 13 जनवरी का इंतजार है. दूसरी ओर स्थानीय सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन शुक्रवार को जेल में बंद छात्रों से मिले तथा कहा कि जल्द ही उनकी रिहाई हो इसके लिए वे प्रयास करेंगे.