29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार के मंत्रियों पर RSS एजेंटों की नजर : राजद

भागलपुर : राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा है कि आज देश पर सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक संकट छाया हुआ है. जनता को धार्मिक उन्माद में झोंकने का प्रयास हो रहा है. केंद्र सरकार के मंत्रियों के घर से लेकर कार्यालयों तक आरएसएस एजेंट नजर रख रहे हैं. गांव के बाजार व उत्पादन […]

भागलपुर : राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा है कि आज देश पर सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक संकट छाया हुआ है. जनता को धार्मिक उन्माद में झोंकने का प्रयास हो रहा है. केंद्र सरकार के मंत्रियों के घर से लेकर कार्यालयों तक आरएसएस एजेंट नजर रख रहे हैं. गांव के बाजार व उत्पादन को हतोत्साहित कर देश की आर्थिक व्यवस्था को कॉरपोरेट कंपनियों के हाथ में सौंपने का प्रयास हो रहा है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव की अनवाई में पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता देश को तीनों संकट से उबारेगा और भाजपा व केंद्र सरकार के मंसूबे को ध्वस्त कर देगा.

कार्यकर्ताओं में आक्रोश नहीं

भागलपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में रामचंद्र पूर्वे ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए यह बातें कही. उन्होंने कहा कि राजद में समितियों का गठन पार्टी के संविधान के अनुरूप किया गया है. इसमें राष्ट्रीय के अलावा 59 पदाधिकारी, 12 कार्यसमिति सदस्य और 69 अन्य सदस्य बनाये गये हैं. इसे लेकर कार्यकर्ताओं में कोई आक्रोश नहीं है.

कार्यकर्ता करेंगे रिपोर्टिंग

पूर्वे ने कहा कि अपने दायित्वों को लेकर कार्यकर्ताओं को भी रिपोर्टिंग करनी होगी. राजद के सभी कार्यकर्ता सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें