22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमणकारियों ने परीक्षमान बीडीओ के साथ किया दुर्व्यवहार

भागलपुर : सबौर प्रखंड परिसर के जमीन का अतिक्रमण करनेवाले अतिक्रमणकारियों ने बुधवार को सहायक समाहर्ता भारतीय प्रशासनिक सेवा (परीक्षमान) सह बीडीओ श्याम बिहारी मीणा के साथ दुर्व्यवहार किया. श्री मीणा ने इस मामले में सात लोगों पर सबौर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि वे अंचल अमीन से प्रखंड परिसर की […]

भागलपुर : सबौर प्रखंड परिसर के जमीन का अतिक्रमण करनेवाले अतिक्रमणकारियों ने बुधवार को सहायक समाहर्ता भारतीय प्रशासनिक सेवा (परीक्षमान) सह बीडीओ श्याम बिहारी मीणा के साथ दुर्व्यवहार किया. श्री मीणा ने इस मामले में सात लोगों पर सबौर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि वे अंचल अमीन से प्रखंड परिसर की मापी कराने गये थे. इस दौरान आशीष कुमार सिंह सहित सात लोगों ने उनके साथ धक्का मुक्की,

गाली गलौज कर दुर्व्यवहार किया. अतिक्रमणकारी उन पर ईंट पत्थर से भी हमला करने की फिराक में थे. उन्होंने बताया कि प्रखंड परिसर के अंदर कुल 17 लोग अवैध रूप से रह रहे हैं. प्रखंड की जमीन पर हनुमान मंदिर बना दिया गया है. इन लोगों को 2011-12 में प्रखंड का भवन खाली करने का नोटिस दिया गया था, लेकिन खाली नहीं किया. नोटिस के आलोक में प्रखंड के अंदर रह रहे लोगों ने जल्द ही खाली करने की बात कही है. वहीं बाहरी सात लोगों ने प्रखंड परिसर की जमीन का अतिक्रमण कर लिया है. इनसे जब जमीन खाली करने के लिए कहा गया तो ये लोग मारपीट ,

गाली गलौज व धक्का मुक्की पर उतारू हो गये. एक अतिक्रमणकारी आशीष कुमार सिंह ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और अपने पुलिसकर्मी होने का रौब भी दिखाया. आशीष ने कहा कि वे जमुई एसएसपी के यहां कार्यरत हैं, इसलिए उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. सबौर थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि पुलिस जांचोपरांत सभी आरोपी पर कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें