ट्रांसफाॅर्मर व पानी को लेकर सड़क जाम
नाथनगर : नाथनगर के मनसकामनानाथ मंदिर के पास रविवार को 100 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाने पहुंचे बिजली कर्मी को देख स्थानीय लोग भड़क गये. आक्राेशित लोगों ने नाथनगर-भागलपुर मुख्य मार्ग को एक घंटे तक जाम कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया की मनसकामनानाथ मंदिर के पास लगा ट्रांसफॉर्मर बार-बार जल जाने से यहां के लोगों […]
नाथनगर : नाथनगर के मनसकामनानाथ मंदिर के पास रविवार को 100 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाने पहुंचे बिजली कर्मी को देख स्थानीय लोग भड़क गये. आक्राेशित लोगों ने नाथनगर-भागलपुर मुख्य मार्ग को एक घंटे तक जाम कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया की मनसकामनानाथ मंदिर के पास लगा ट्रांसफॉर्मर बार-बार जल जाने से यहां के लोगों काे पानी के लिए परेशानी होती है. नगर निगम व पैन इंडिया के द्वारा सप्लाई वाटर की पाइपलाइन यहां नहीं बिछायी गयी है. इससे यहां के लोगों को परेशानी होती है. बिजली विभाग के एजीएम के पास इसकी शिकायत लेकर गये,
तो उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के पास काफी बिल बकाया है. कम से कम 25,000 रुपये बिजली बिल दे, तब 200 केवी का नया ट्रांसफॉर्मर लगा देंगे. स्थानीय लोगों ने 50 हजार रुपये का बिजली बिल चुका दिया. इसके बावजूद दो सौ केवी के बदले एक सौ केवी का ट्रांसफॉर्मर भेज दिया. जबकि इस ट्रांसफर्मर पर लगभग 170 उपभोक्ता कनेक्शन है. इतना अधिक लोड होने के कारण लो वोल्टेज रहता है. यहां 200 केबी के ट्रांसफॉर्मर की जरूरत है.
स्थानीय लोगों ने बिजली कर्मी से दो सौ केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाने को कहा तो उन्होंने इन्कार कर दिया. इससे लोग आक्रोशित हो गये. लोगो ने पोल पर चढ़े मिस्त्री को नीचे उतार दिया, और सड़क जाम कर जमकर बिजली कंपनी, पैन इंडिया तथा नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर पहुंचे वार्ड-छह के पार्षद पति प्रेम कुमार ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा करने में मदद करेंगे, तब लोगों का गुस्सा शांत हुआ और जाम को हटा कर 100 केबी का ट्रांसफॉर्मर लगावाया गया.