अगले 48 घंटे में हो सकती है बारिश
भागलपुर : दिन के तापमान में बीते 24 घंटे के अंदर तीन डिग्री सेल्सियस से ज्यादा का उछाल आ चुका है. गरम हो रहा दिन, पूर्वी-उत्तरी हवाएं दोनों मिलकर भागलपुर क्षेत्र को निम्न दबाव का क्षेत्र बना रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे भागलपुर के लिए भारी पड़ सकते हैं. इस दौरान […]
भागलपुर : दिन के तापमान में बीते 24 घंटे के अंदर तीन डिग्री सेल्सियस से ज्यादा का उछाल आ चुका है. गरम हो रहा दिन, पूर्वी-उत्तरी हवाएं दोनों मिलकर भागलपुर क्षेत्र को निम्न दबाव का क्षेत्र बना रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे भागलपुर के लिए भारी पड़ सकते हैं. इस दौरान इस क्षेत्र में जबरदस्त आंधी के साथ भारी बारिश हो सकती है. शनिवार के मुकाबले रविवार का दिन ज्यादा गरम रहा. रविवार को अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस रहा,
जो शनिवार की तुलना में 3.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई जिससे रविवार का न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. दिन में बढ़ी गरमी के कारण मौसम विभाग के अनुसार दिन में बढ़ा तापमान और रात की ठंडई पूर्वी हवाओं संग की गयी गलबहियां भागलपुर क्षेत्र में आंधी के साथ भारी बारिश करा सकती है.