दुखद. गोपालपुर में एनएच 31 पर हुई दुर्घटना
Advertisement
ट्रक-ऑटो िभड़े, दो की मौत
दुखद. गोपालपुर में एनएच 31 पर हुई दुर्घटना गोपालपुर थाना अंतर्गत एनएच 31 पर गोपी होटल के पास रविवार को एक ट्रक और ऑटो की टक्कर में ऑटो पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी. हादसे में छह लोग घायल हो गये. नवगछिया : मृतक कटिहार जिला के कोढ़ा जिला निवासी डुमरा गांव के […]
गोपालपुर थाना अंतर्गत एनएच 31 पर गोपी होटल के पास रविवार को एक ट्रक और ऑटो की टक्कर में ऑटो पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी. हादसे में छह लोग घायल हो गये.
नवगछिया : मृतक कटिहार जिला के कोढ़ा जिला निवासी डुमरा गांव के मो नुरूल और रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के चापर गांव निवासी सुधीर सहनी का पुत्र किशोर कुमार हैं. घायलों में भागलपुर निवासी वृद्ध उपेंद्र प्रसाद सिंह, कटिहार के कोढ़ा थाना के डुमर निवासी मो कमरुल, खरीक के लोकमानपुर निवासी सुखो मंडल, रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के चापर निवासी सुधीर कुमार और दीपक कुमार हैं. सभी का इलाज के मयागंज अस्पताल भागलपुर में चल रहा है.
पुलिस ने दोनों र्दुघटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.जानकारी के अनुसार ऑटो कुरसेला से भागलपुर जा रहा था. एक ट्रक नवगछिया की ओर से रंगरा की ओर जा रहा था. गोपी होटल के पास ट्रक और ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. ऑटो पर सवार सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया.
कटिहार के मो नुरुल की मौत रास्ते में ही हो गयी. वहीं युवक किशोर सहनी (20) की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. इधर गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
रंगरा चौक पर ऑटो में सवार हुए थे तीन युवक : रंगरा सहायक थाना के चापर गांव से तीन युवक दीपक किशोर और दो अन्य युवक भागलपुर के लिए निकले थे. सभी भागलपुर स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर सूरत जाने वाले थे. मृतक किशोर के पिता सुधीर सहनी का कहना है कि ट्रक चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए ऑटो में टक्कर मार दी. किशोर उसका कमाऊ पुत्र था. किशोर की मौत से वह पूरी तरह से टूट गया है. चापर गांव किशोर का शव पहुंचते ही मातम छा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement