स्टेशन पर राइफल गिरी, कुछ ही समय पहले भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुए थे रवाना

भागलपुर : बिहारमें जिला पुलिस के एक जवान की राइफल सोमवार को भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक के पूर्वी फुट ओवर ब्रिज से पटरी पर गिर गयी. जवान संजय कुमार मंगलवार को होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर कहलगांव जाने के लिए स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुंचा था. जिस समय जवान की राइफल गिरी उससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2016 9:39 PM

भागलपुर : बिहारमें जिला पुलिस के एक जवान की राइफल सोमवार को भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक के पूर्वी फुट ओवर ब्रिज से पटरी पर गिर गयी. जवान संजय कुमार मंगलवार को होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर कहलगांव जाने के लिए स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुंचा था. जिस समय जवान की राइफल गिरी उससे कुछ ही समय पहले विक्रमशिला सुपर फास्ट एक्सप्रेस से भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन रवाना हुए थे.

राइफल पटरी पर राइफल गिरने से वहां अफरा-तफरी मच गयी. राइफल की मैगजीन जवान के हाथ में ही रह गयी थी. उसी समय जमालपुर से किसी गवाही में आये जमालपुर रेल पुलिस के इंस्पेक्टर श्रीकांत मंडल ने तुरंत जवान संजय कुमार को अपने कब्जे में ले लिया और उसे जीआरपी थाना ले गये. भागलपुर रेल पुलिस के जवान पटरी पर गिरी राइफल को अपने साथ थाना ले आये.

राइफल गिरने की सूचना मौखिक रूप से इंस्पेेक्टर ने पुलिस केंद्र के मेजर को दी और थाना के ओडी पदाधिकारी को इसकी रिपोर्ट तैयार करने को कहा. जवान को थाना में बैठाया गया था. उधर लोगों का कहना था कि जब विक्रमशिला सुपरफास्ट प्लेटफॉर्म पर लगी थी, उस समय यह राइफल गिरती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. बतायागया कि जिला पुलिस के जवान को गश्त आ गया था. राइफल पटरी पर गिरने से उसका लकड़ी वाला बेंत टूट गया है.

मुझे इस बात की जानकारी नहीं : शाहनवाज
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उनको इस बात की जानकारी नहीं है कि किस जवान की राइफल पटरी पर गिरी. मुझे किसी से कोई खतरा नहीं. अपने कार्यकर्ता से मिलने के बाद विक्रमशिला एक्सप्रेस से पटना निकल गया हूं. पटना से चुनाव प्रचार के लिए केरल चला जाऊंगा.

Next Article

Exit mobile version