रिटायर्ड एडीएम ने समधी पर दर्ज करायी प्राथमिकी

भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी निवासी रिटायर्ड एडीएम योगेन्द्र प्रसाद सिन्हा ने सोमवार को अपने समधी अशोक कुमार पर घर में घुस कर मारपीट करने व जबरन चाबी छीन कर गोदरेज से पैसा निकालने और तीन लाख रुपये नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 1:47 AM

भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी निवासी रिटायर्ड एडीएम योगेन्द्र प्रसाद सिन्हा ने सोमवार को अपने समधी अशोक कुमार पर घर में घुस कर मारपीट करने व जबरन चाबी छीन कर गोदरेज से पैसा निकालने और तीन लाख रुपये नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में योगेन्द्र प्रसाद सिन्हा ने बताया कि 2013 में पुत्र अभिनव प्रसून की शादी अंकिता के साथ हुई.

शादी के बाद अंकिता ससुराल आयी और कुछ दिन रहने के बाद घर में व्यवधान पैदा करने लगी. इसी बीच अंकिता मायके चली गयी. कुछ दिनों के बाद जब विदाई कराने के लिए गये तो मायके वालों ने विदा नहीं किया. इसके बाद अंकिता के पिता ने कहा हमलोग कोई रिश्ता नहीं रखना चाहते हैं.

हमारा दान दहेज का सामान लौटा दे. हमलोगों ने सब कुछ लौटा दिया. रविवार की शाम समधी अशोक कुछ लोगों के साथ आये और मेरी पत्नी से गोदरेज का चाभी छीन कर 25 हजार निकाल लिया. जाते वक्त कहते गये कि तीन लाख रुपया भेज दो नहीं तो अंजाम बुरा होगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version