ट्रक चालक से वसूली में दो गिरफ्तार
भागलपुर : विक्रमशिला पहुंच पथ पर रविवार रात पुलिस ने ट्रक चालकों से पैसा वसूली करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें एक पूर्णिया रूपौली निवासी श्याम सिंह और दूसरा गोपालपुर तीनटंगा निवासी सुनील कुमार मंडल है. बरारी थाने में दोनों के विरुद्ध अवैध रूप से पैसा वसूली करने का मामला दर्ज किया […]
भागलपुर : विक्रमशिला पहुंच पथ पर रविवार रात पुलिस ने ट्रक चालकों से पैसा वसूली करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें एक पूर्णिया रूपौली निवासी श्याम सिंह और दूसरा गोपालपुर तीनटंगा निवासी सुनील कुमार मंडल है. बरारी थाने में दोनों के विरुद्ध अवैध रूप से पैसा वसूली करने का मामला दर्ज किया गया है. बरारी थानाध्यक्ष केके अकेला ने बताया कि ये दोनों रात में ट्रक चालकों से पैसा वसूल रहे थे.
इसी बीच खगड़िया से मवेशी लोड कर मो आलम नामक मवेशी व्यवसायी गाड़ी लेकर आया. इन दोनों ने उसे मवेशी डॉ इंस्पेक्टर का आदमी बता कर पैसे की मांग की. आलम ने कहा कि हमलोग तो ऐसे किसी इंस्पेक्टर के आदमी को पैसा नहीं देते हैं. इस पर दोनों ने कहा यदि पैसा नहीं दोगे तो गाड़ी थाने में ले जाना होगा. अंतत: आलम ने पैसा दे दिया. इसके बाद जीरोमाइल चौक पर आकर वहां तैनात पुलिस को घटना की जानकारी दे दी.
सूचना मिलते ही जीरोमाइल पुलिस और बरारी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों के पास से वूसली के 1500 रुपये और पुलिस का नेम प्लेट लगा एक ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद किया है. बरारी थाने के हाजत में बंद सुनील व श्याम ने बताया कि वे लोग ज्योति विहार के रहने वाले मवेशी डॉ इंस्पेक्टर राकेश के कहने पर मवेशी गाड़ी से पैसा वसूलते थे. इसके एवज में उन्हें कमीशन मिलता था. पुलिस ने सोमवार को दोनों को न्यायिक हिरासत से जेल भेज दिया.