ब्रह्मपुत्र मेल में फौजी का फोड़ा सिर एक हिरासत में

दिल्ली से गोवाहाटी जा रहे थे सीट पर बैठने को लेकर परिजनों से भी की मारपीट भागलपुर : ब्रह्मपुत्र मेल से दिल्ली से गोवाहाटी जा रहे आर्मी के सूबेदार रमण के साथ पटना-किऊल स्टेशन के बीच ट्रेन में कुछ युवकों ने सीट पर बैठने को लेकर मारपीट कर सिर फाेड़ दिया. परिवार के सदस्यों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 1:54 AM

दिल्ली से गोवाहाटी जा रहे थे

सीट पर बैठने को लेकर परिजनों से भी की मारपीट
भागलपुर : ब्रह्मपुत्र मेल से दिल्ली से गोवाहाटी जा रहे आर्मी के सूबेदार रमण के साथ पटना-किऊल स्टेशन के बीच ट्रेन में कुछ युवकों ने सीट पर बैठने को लेकर मारपीट कर सिर फाेड़ दिया. परिवार के सदस्यों ने जब बचाने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गयी.
ब्रह्मपुत्र मेल में…
भागलपुर पहुंचने पर उनकी शिकायत पर एक युवक को हिरासत में ले लिया गया. जीआरपी थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने रेलवे अस्पताल में घायलोें का इलाज करवाया. मारपीट करने वाला युवक अजहर शाहजंगी का रहनेवाला है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.
सहमा हुआ है परिवार
सूबेदार का परिवार इस घटना के बाद काफी सहमा हुआ है. सूबेदार रमण ने बताया कि मेरी पत्नी सीमा, बेटा प्रिंस, युवराज और बेटी आंशिका आरक्षित बॉगी में अपने सीट पर बैठे थे. तभी युवक उनके सीट पर बैठ गया व मना करने पर मारपीट करने लगा. थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. अभी तक सूबेदार की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. सूबेदार के एक बेटे को भी सिर पर गहरी चोट लगी है. सूबेदार हरियाणा के पानीपत जिले का रहने वाला है.

Next Article

Exit mobile version