प्रभात खबर का कैरियर फेयर 18 से

एक ही छत के नीचे कैरियर की जानकारी िमलेगी भागलपुर/पूिर्णया : स्थानीय होटल श्रीनायक में दो दिवसीय एजुकेशन सह कैरियर मार्गदर्शन मेला का आयोजन 18 व 19 मई को किया जा रहा है. यह मेला सुबह 10 से शाम आठ बजे तक चलेगा. इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा कर छात्र अपना नॉलेज बढ़ाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 3:07 AM

एक ही छत के नीचे कैरियर की जानकारी िमलेगी

भागलपुर/पूिर्णया : स्थानीय होटल श्रीनायक में दो दिवसीय एजुकेशन सह कैरियर मार्गदर्शन मेला का आयोजन 18 व 19 मई को किया जा रहा है. यह मेला सुबह 10 से शाम आठ बजे तक चलेगा. इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा कर छात्र अपना नॉलेज बढ़ाने के साथ ही एजुकेशन से संबंधित विभिन्न जानकारियां एवं कैरियर के विकल्पों की जानकारी प्राप्त कर अपने कैरियर को सही दिशा दे सकते हैं.
इस अवसर पर विभिन्न भागों से विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान शामिल होकर अपना स्टॉल लगा रहे हैं. इस मेले में छात्रों व अभिभावकों को नि:शुल्क प्रवेश होगा. उनका पंजीयन भी नि:शुल्क होगा.
प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के लगेंगे स्टॉल
18 व 19 मई को आयोजित कैरियर फेयर में देश के विभिन्न क्षेत्रों से अाने वाले शिक्षण संस्थान अपना स्टॉल लगायेंगे. इसमें मुख्य रूप से कोलकाता, दिल्ली, एनसीआर, पटना, चेन्नई, बेंगलुरु, जयपुर, देहरादून, भुवनेश्वर व पंजाब के शिक्षण संस्थान भाग लेंगे.
दो िदनों तक चलेगा मेला
दो िदन चलने वाले इस कैरियर फेयर मेला में पूर्णिया अन्य िनकटवर्ती जिले कटिहार, अररिया आदि के भी छात्र-छात्राएं अपने कैरियर से संबंिधत जानकारी ले सकते हैं.
आया अवसर, उठाएं लाभ
होटल श्रीनायक में दो दिवसीय एजुकेशन फेयर छात्रों का करेगा मार्गदर्शन
मेले में छात्रों व अभिभावकों को मिलेगा नि:शुल्क प्रवेश, पंजीयन भी नि:शुल्क

Next Article

Exit mobile version