संस्कृति के बच्चों ने 12वीं परीक्षा में पायी सफलता
भागलपुर : संस्कृति संस्थान के 20 बच्चों ने इस बार भी बिहार बोर्ड 12 वीं साइंस की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है. संस्थान के निदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि सांइस 12 वीं की परीक्षा में 20 बच्चों ने प्रथम श्रेणी से सफलता पायी है. दिगंबर कुमार ने 79 प्रतिशत अंक अर्जित कर […]
भागलपुर : संस्कृति संस्थान के 20 बच्चों ने इस बार भी बिहार बोर्ड 12 वीं साइंस की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है. संस्थान के निदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि सांइस 12 वीं की परीक्षा में 20 बच्चों ने प्रथम श्रेणी से सफलता पायी है. दिगंबर कुमार ने 79 प्रतिशत अंक अर्जित कर संस्थान का नाम रोशन किया है. इसके अलावे गौरव, श्वेता, सौरभ ने 75 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं. निदेशक ने बताया कि यहां सीबीएसइ बोर्ड के अलावा बिहार बोर्ड की पढ़ाई की व्यवस्था है. इस मौके पर शिक्षकों ने सभी सफल छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए अपने अनुभव बताये.
इन्होंने पायी सफलता :दिगम्बर – 79 प्रतिशत, सौरभ – 77 प्रतिशत, गौरव – 75 प्रतिशत, श्वेता 75 प्रतिशत. इनके अलावा रंजीत कुमार, अमित कुमार, अभिनव आर्यन, सेतु ठाकुर आदि ने सफलता अर्जित की.