उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार की वापसी पर फूटे पटाखे, बंटी मिठाई

भागलपुर : उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार की सत्ता में वापसी पर बुधवार को खलीफाबाग चौक पर जिला कांग्रेस और जिला महिला कांग्रेस ने पटाखे फोड़े गये और मिठाई बांटी. जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डाॅ अभय आनंद ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा और मोदी सरकार ने हरीश रावत की सरकार को बर्खास्त कर जिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 9:00 AM
भागलपुर : उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार की सत्ता में वापसी पर बुधवार को खलीफाबाग चौक पर जिला कांग्रेस और जिला महिला कांग्रेस ने पटाखे फोड़े गये और मिठाई बांटी. जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डाॅ अभय आनंद ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा और मोदी सरकार ने हरीश रावत की सरकार को बर्खास्त कर जिस तरह से लोकतंत्र को कलंकित किया इससे पूरा देश शर्मसार हो गया.
माैके पर महानगर अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले से यह साबित हो गया है कि भाजपा सरकार ने अपनी कुत्सित राजनीति से उत्तराखंड को कलंकित किया. जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कोमल सृष्टि ने कहा कि उत्तराखंड में पुन: कांग्रेस सरकार की वापसी भाजपा के दुष्प्रचार का आईना दिखाता है. मौके पर महिला कांग्रेस की समन्वयक अनामिका शर्मा, अभिषेक चौबे, अजय वर्मा, मो जफर अंसारी, अशोक लोहारूका, सुनंदा रक्षित सहित दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version