सुलतानगंज : उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को सुलतानगंज स्टेशन रोड स्थित किराना दुकान व्यवसायी ज्ञानेश्वर साह उर्फ ज्ञानी साह के यहां छापेमारी कर लगभग सात क्विंटल महुआ जब्त किया. इसे अपने साथ उत्पाद विभाग के टीम ले गयी. छापेमारी में दरोगा पीएन राय, दानी प्रसाद के अलावा सिपाही राजेश कुमार गुप्ता, अजय कुमार व सैफ जवान भी थे. छापामारी स्थल पर सीओ श्रीधर पांडेय, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष केएस आजाद, अनि व्रजेश कुमार, सअनि रामाशंकर सिंह दल बल के साथ मौजूद थे.
उत्पाद विभाग की छापेमारी, सात क्विंटल महुआ जब्त
सुलतानगंज : उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को सुलतानगंज स्टेशन रोड स्थित किराना दुकान व्यवसायी ज्ञानेश्वर साह उर्फ ज्ञानी साह के यहां छापेमारी कर लगभग सात क्विंटल महुआ जब्त किया. इसे अपने साथ उत्पाद विभाग के टीम ले गयी. छापेमारी में दरोगा पीएन राय, दानी प्रसाद के अलावा सिपाही राजेश कुमार गुप्ता, अजय कुमार […]
टीम के दरोगा श्री राय ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक की गुप्त सूचना पर दोपहर से रात के नौ बजे तक छापेमारी की गयी. 17 बोरा में लगभग सात क्विंटल महुआ जब्त कर भागलपुर ले जाया गया. प्रत्येक बोरा में लगभग 40 किलो महुआ था. आधा किलो नौसादर भी बरामद किया गया है. सीओ ने बताया कि दुकानदार की दुकान सह आवास के दूसरा तल्ला पर किचन के बगल वाले हॉल में बोरा में महुआ रखा हुआ था.
मौके से दुकानदार ताला लगा कर फरार हो गया. दुकान ताला तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गयी, तो घर के अंदर से चाबी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement