करंट लगने से दस माह के बच्चे की मौत
नवगछिया : रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के सहौड़ा गांव में मो अब्बास के दस माह के पुत्र मो कुरबान की मौत करंट लगने से हो गयी. कुरबान घर में सो रहा था. घर में बिजली का तार टूट कर उसके शरीर पर गिर गया, जिससे करंट लगने से अबोध बालक की मौत हो गयी. परिजनों […]
नवगछिया : रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के सहौड़ा गांव में मो अब्बास के दस माह के पुत्र मो कुरबान की मौत करंट लगने से हो गयी. कुरबान घर में सो रहा था. घर में बिजली का तार टूट कर उसके शरीर पर गिर गया, जिससे करंट लगने से अबोध बालक की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि वे लोग बच्चे को सुला कर बाहर अपना काम कर रहे थे. बच्चे के जोर से चीखने की आवाज आयी, तो लोग दोड़ कर घर के अंदर गये. तार हटा कर बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो गयी थी.
झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत
जगदीशपुर . थाना क्षेत्र के जमनी गांव में आग से झुलसी सोनी देवी (25) की मायागंज में इलाज के दौरान मौत हो गयी. सोनी छह दिन पहले दूध गरम करने के दौरान सिलिंडर की आग से झुलस गयी थी. उसे इलाज के लिए मायागंज ले जाया गया था. महिला के घर शोक का माहौल है.