लाभुकों ने किया हंगामा
नगर निगम. पेंशनधारी ने पार्षदों को सुनायी अपनी व्यथा पेंशनधारियों ने पेंशन नहीं मिलने और पेंशन देने में कमीशन मांगने को लेकर नगर िनगम कार्यालय में हंगामा किया. बाद में अिधकारियाें के आश्वासन के बाद पेंशनधारी शांत हुए. भागलपुर : नगर निगम कार्यालय में गुरुवार को सात माहसे विधवा, वृद्धा और दिव्यांगों को पेंशन नहीं […]
नगर निगम. पेंशनधारी ने पार्षदों को सुनायी अपनी व्यथा
पेंशनधारियों ने पेंशन नहीं मिलने और पेंशन देने में कमीशन मांगने को लेकर नगर िनगम कार्यालय में हंगामा किया. बाद में अिधकारियाें के आश्वासन के बाद पेंशनधारी शांत हुए.
भागलपुर : नगर निगम कार्यालय में गुरुवार को सात माहसे विधवा, वृद्धा और दिव्यांगों को पेंशन नहीं मिलने से नाराज पेंशन धारियों ने निगम आकर पेंशन नहीं मिलने और पेंशन देने में कमीशन मांगने को लेकर हंगामा किया. पेंशनधारियों को हंगामा करते देख वार्ड 21 के पार्षद सह कांग्रेस नगर अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा और वार्ड 48 के पार्षद रामाशीष मंडल ने पेंशनधारियोंं को पार्षद कक्ष में बुला कर बैठाया और उनकी बातों को सुनी.
पेंशनधारी हीरा देवी,पार्वती देवी, इंदू देवी, रामदेव मंडल ने कहा कि सात माह से पेंशन नहीं दिया जा रहा है. हर दिन निगम बुलाया जाता है. कड़ी धूप में आते हैं और पेंशन नहीं दिया जाता है. 11 बजे बुलाया जाता है और एक बजे के पहले पेंशन बांट दिया गया, ऐसा कहा जाता है. पेंशधारियों ने आरोप लगाया कि पेंशन के बदले 200 रुपये की मांग की जाती है.
दोषी पाये जाने निलंबन व विभागीय कार्रवाई : नगर आयुक्त. पेंशनधारियों को सही समय पर पेंशन नहीं देने और पेंशन की राशि से रिश्वत मांगने पर संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि जो भी इस मामले में दोषी पाया जायेगा,उस पर निलंबन और विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इस तरह के मामले में बचाव की कोई गुंजाइश नहीं है.