गुदड़ी बाजार में दो दुकानों में लगी आग, लाखों के सामान जले
चप्पल व रेडिमेड कपड़ा जल कर राख आग लगने के कारणों का नहीं चल रहा पता दुकानदार ने आशंका जताया, दुश्मनी में लगायी गयी आग भागलपुर : नाथनगर के गुदड़ी बाजार सह कपड़ा पट्टी स्टेशन बाजार में गुरुवार की देर रात चप्पल व रेडिमेड कपड़ा की दुकान में आग लग गयी. आगजनी में दोनों दुकान […]
चप्पल व रेडिमेड कपड़ा जल कर राख
आग लगने के कारणों का नहीं चल रहा पता
दुकानदार ने आशंका जताया, दुश्मनी में लगायी गयी आग
भागलपुर : नाथनगर के गुदड़ी बाजार सह कपड़ा पट्टी स्टेशन बाजार में गुरुवार की देर रात चप्पल व रेडिमेड कपड़ा की दुकान में आग लग गयी. आगजनी में दोनों दुकान व उसमें रखे सामान जल कर राख हो गये. घटना रात 11 बजे की है. हालांकि आगे लगने का कारण लोगों को पता नहीं चल पा रहा है. चप्पल दुकानदार मो नसर इकबाल ने बताया कि रात आठ बजे दुकान बंद कर घर चले गये थे. दुकान में बिजली की सुविधा नहीं है. अचानक से किसी ने फोन कर बताया कि दुकान में आग लग गयी है. उन्होंने बताया कि आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं है.
स्थानीय लोगों से इस बारे में पूछताछ करे रहे हैं. उन्होंने आशंका जताया कि दुश्मनी में भी दुकान में किसी के द्वारा आग लगाया जा सकता है. आग लगने से लगभग दो से ढ़ाई लाख रुपये का नुकसान हो गया. रेडिमेड कपड़ा दुकानदार मो रॉकी ने बताया कि आगे से करीब दो लाख रुपये का कपड़ा जल गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपेट ऊंची होने के कारण दूसरे दुकानों में भी आग लगने से बच गयी. दमकल गाड़ी नहीं आने तक स्थानीय लोगों ने अपने-अपने घरों से पानी लाकर कर आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने की सूचना लगभग एक घंटे पहले ही दी थी. एक घंटा बाद भी गाड़ी नहीं पहुंची. इसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश था. लोगों का कहना था कि समय से दमकल के आने पर सामान को जलने से बचाया जा सकता था.
निगम का क्षेत्रफल बढ़ाने को लेकर आज होगी बैठक : भागलपुर. निगम का क्षेत्रफल बढ़ाने व 110 गांव को निगम क्षेत्र में शामिल करने को लेकर शुक्रवार को डीएम और निगम के अधिकारी बैठक करेंगे. बैठक के बाद सरकार को इसके लिए प्रस्ताव भेज दिया जायेगा. इसको लेकर तैयारी पूरी हो गयी है. 110 गांवाें को निगम क्षेत्र में शामिल नहीं करने को सबौर के लोगों ने डीएम को पत्र लिखा है.