दुर्घटना में सोनवर्षा के युवक की मौत
भागलपुर : बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा के सोनू कुमार की एक्सीडेंट में मौत हो गयी. सोनू के चाचा ने मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच में पुलिस को दिये बयान में कहा है कि सोनू बुधवार को बाइक से शाम सात बजे तगादा के लिए बभनगामा जा रहा था. वह मुसहरी के पास पहुंचा, तो एक जुगाड़ […]
भागलपुर : बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा के सोनू कुमार की एक्सीडेंट में मौत हो गयी. सोनू के चाचा ने मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच में पुलिस को दिये बयान में कहा है कि सोनू बुधवार को बाइक से शाम सात बजे तगादा के लिए बभनगामा जा रहा था. वह मुसहरी के पास पहुंचा, तो एक जुगाड़ गाड़ी अनियंत्रित रूप से वहां से गुजरी. दूसरी तरफ से ट्रैक्टर आ रहा था. ट्रैक्टर ने बाइक में सामने से ठोकर मार दी, जिसमें सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए मायागंज लाया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गयी. गुरुवार को साेनू के शव का पोस्टमार्टम कराया गया.