कौओं की लड़ाई में 40 हजार घरों की बिजली गुल

ब्रेक डाउन हुआ सीएस विद्युत उपकेंद्र भागलपुर : मध्य शहर के 40 हजार से ज्यादा घरों की बिजली गुरुवार को सुबह सात बजे से पांच घंटे के लिए ठप रही. सबौर के बड़ी इब्राहिमपुर में दीक्षा इंटरनेशनल के पास आपस में कौओं के झुंड लड़ गये और सबौर से सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र को जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 5:48 AM

ब्रेक डाउन हुआ सीएस विद्युत उपकेंद्र

भागलपुर : मध्य शहर के 40 हजार से ज्यादा घरों की बिजली गुरुवार को सुबह सात बजे से पांच घंटे के लिए ठप रही. सबौर के बड़ी इब्राहिमपुर में दीक्षा इंटरनेशनल के पास आपस में कौओं के झुंड लड़ गये और सबौर से सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली आपूर्ति लाइन (33 केवीए)ब्रेक डाउन हो गया.
सूचना मिलने के लगभग दो घंटे बाद फ्रेंचाइजी कंपनी की इमरजेंसी टीम पहुंची. इसके बाद भी तुरंत आपूर्ति लाइन दुरुस्त होने के बजाय घंटों लग गया. इस वजह से मध्य शहर को लगभग 12 बजे के बाद तक भी बिजली के लिए परेशान होना पड़ा. बिजली कटी रहने से मुख्य बाजार सहित भीखनपुर, आदमपुर, नयाबाजार,
खनमनचक आदि मुहल्ले में लोगों के बीच जल संकट गहराया रहा. इधर, आपूर्ति लाइन ब्रेक डाउन होने की स्थिति में सिविल सर्जन के साथ-साथ टीटीसी विद्युत उपकेंद्र की भी बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. दरअसल, दोनों विद्युत उपकेंद्र एक ही लाइन पर स्थापित है. आपूर्ति लाइन गड़बड़ाने के बाद से दोनों विद्युत उपकेंद्र के पांच फीडर भीखनपुर, घंटाघर, खलीफाबाग, मशाकचक एवं नया बाजार की बिजली आपूर्ति बंद रह गयी थी.
सिविल सर्जन आैर टीटीसी विद्युत उपकेंद्र की जब बिजली चालू हुई, तो भी उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिली. दोपहर 12 बजे के बाद बिजली चालू होने के साथ दिन भर लाइन ट्रिप करता रहा, जिससे बिजली की आंख मिचौनी जारी रहा. सबसे ज्यादा पूर्वी शहर में लाइन ट्रिप करती रही. पूर्वी शहर को आज नहीं मिलेगी बिजली :
पूर्वी शहर में शुक्रवार सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक बिजली नहीं रहेगी. फ्रेंचाइजी कंपनी फिर से मेंटेनेंस के नाम पर बिजली काट कर रखेगी. कंपनी केवल बरारी विद्युत उपकेंद्र की लाइन (33 केवीए)बिजली बंद रखेगी. मगर, इसके साथ-साथ सेंट्रल जेल और मायागंज विद्युत उपकेंद्र स्वत: बंद रहेगी. दरअसल, बरारी, सेंट्रल जेल और मायागंज विद्युत उपकेंद्र एक ही लाइन पर स्थापित है. तीनों विद्युत उपकेंद्र की लाइन को अलग होती, तो किसी एक विद्युत उपकेंद्र के बंद रखने पर बाकी दो चालू रहता.

Next Article

Exit mobile version