पप्पू ने पकड़ा, बबन ने मारी गोली
जयकिशन हत्याकांड. गिरफ्तार बबन का खुलासा, पप्पू के कहने पर वारदात को अंजाम तक पहुंचाया आइजी सुशील खोपड़े द्वारा बहुचर्चित जयकिशन शर्मा हत्याकांड के खुलासे के लिए बनायी गयी टीम को एक सप्ताह के अंदर ही सफलता मिल गयी है. जयकिशन की हत्या करनेवाले अपराधी हर्ष सिंह उर्फ बबन सिंह को पुलिस ने बुधवार को […]
जयकिशन हत्याकांड. गिरफ्तार बबन का खुलासा, पप्पू के कहने पर वारदात को अंजाम तक पहुंचाया
आइजी सुशील खोपड़े द्वारा बहुचर्चित जयकिशन शर्मा हत्याकांड के खुलासे के लिए बनायी गयी टीम को एक सप्ताह के अंदर ही सफलता मिल गयी है. जयकिशन की हत्या करनेवाले अपराधी हर्ष सिंह उर्फ बबन सिंह को पुलिस ने बुधवार को लोडेड पिस्तौल और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. हर्ष ने खुलासा किया कि पप्पू सोनार के कहने पर उसने जयकिशन शर्मा को गोली मारी थी.
भागलपुर : जयकिशन शर्मा को नजदीक से गोली मारी गयी थी. गोली मारने के दौरान तीन आदमी थे. एक ने रेकी की, दूसरे ने पकड़ा और तीसरे ने उसे गोली मारी. इसका खुलासा पुलिस गिरफ्त में आये हर्ष ने की. गोली मारने वाला व्यक्ति हर्ष ही था. वह उस समय नाबालिग था.
27 जनवरी 2014 को गोशाला के आगे घटी थी घटना : हर्ष उर्फ बबन सिंह ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि 27 जनवरी 2014 को उसने ही गोशाला के आगे जयकिशन शर्मा को गोली मारी थी. उसने बताया कि पप्पू सोनार ने उसे जयकिशन शर्मा को गोली मारने के लिए कहा था. वह भी उसके साथ था.
हर्ष के मुताबिक वह और पप्पू सोनार बाइक से जयकिशन शर्मा के घर की ओर गये. जयकिशन शर्मा गली की तरफ मुड़ा, तो उसके पीछे भी एक आदमी था, जो उसकी रेकी करते हुए आ रहा था. नजदीक आने पर पप्पू सोनार ने जयकिशन शर्मा को पकड़ लिया और हर्ष से गोली मारने को कहा. हर्ष ने नजदीक से जयकिशन को गोली मार दी और तीनों वहां से भाग निकले.
आइजी ने एसएसपी के नेतृतव में बनायी थी टीम : हर्ष उर्फ बबन सिंह ने दो अन्य हत्याओं में भी शामिल होने की बात स्वीकारी जिसमें तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित प्राइवेट बस स्टैंड के किरानी पंकज यादव और सुरखीकल के रहने वाले संजीव साह
पप्पू ने पकड़ा…
की हत्या शामिल है. एसएसपी मनोज कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पूरी जानकारी दी. आइजी सुशील खोपड़े ने जयकिशन हत्याकांड के खुलासे के लिए शनिवार को एसएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम बनायी थी जिसमें सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर, मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती, कोतवाली इंस्पेक्टर उमाशंकर प्रसाद सिंह, बरारी थाना प्रभारी केके अकेला और तिलकामांझी थाना प्रभारी राेहित सिंह शामिल थे. इस सफलता पर टीम को पांच हजार कैश का पुरस्कार प्रदान किया गया.
पप्पू ही बतायेगा हत्या का उद्देश्य
जयकिशन व अन्य दो हत्याकांड में शामिल हर्ष उर्फ बबन सिंह ने पुलिस को बताया है कि उसने पप्पू सोनार के कहने पर ही जयकिशन को गोली मारी थी. जयकिशन की हत्या क्यों की गयी और इसके पीछे और कौन लोग शामिल हैं इसकी जानकारी उसे नहीं. उसका कहना है कि जयकिशन की हत्या का उद्येश्य पप्पू सोनार को पता है. पप्पू सोनार को पुलिस एक मई को ही जेल भेज चुकी है. पुलिस पप्पू सोनार को रिमांड पर लेने की पूरी कोशिश कर रही है. पप्पू सोनार को रिमांड पर लेने के बाद ही यह पता चल पायेगा कि जयकिशन की हत्या क्यों की गयी. पुलिस दो बिंदुओं पर जांच कर रही है जिसमें व्यक्तिगत दुश्मनी और जमीन विवाद शामिल है.
हर्ष सिंह उर्फ बबन सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हत्या करनेवालों में बबन के अलावा पप्पू सोनार और एक अन्य भी शामिल था
पुलिस पप्पू सोनार को रिमांड पर लेने की कोशिश में
मंदरोजा के रहनेवाले हर्ष ने जयकिशन के अलावा
दो अन्य हत्याओं में शामिल होने की बात कबूली
प्राइवेट बस स्टैंड िकरानी पंकज यादव और गैस वेंडर संजीव साह की हत्या में भी शािमल था हर्ष
वह तीसरा आदमी कौन था…
खुलासे के बाद भी यह बात सामने नहीं आ पाया है कि जयकिशन की हत्या क्यों हुई. पुलिस को यह बात भी नहीं पच रही है कि पप्पू सोनार के दोस्त के साथ मारपीट करना ही जयकिशन की हत्या का मुख्य कारण बना. हो सकता है यह तात्कालिक कारण हो, लेकिन इस हत्याकांड के पीछे कोई बड़ा कारण है.
पुलिस इस बिंदु पर भी जांच केंद्रित कर रही है कि पप्पू सोनार को भी किसी और ने हत्या के लिए उकसाया या फिर किसी ने पप्पू सोनार को हत्या की सुपारी दी. वैसे अब तक के खुलासे से यह बात सामने आ रही है कि यदि हर्ष सच बोल रहा है, तो पप्पू सोनार ने सुनियोजित तरीके से इस हत्याकांड को अंजाम दिया. एक बात और सामने आ रही है कि हत्या के वक्त वह तीसरा व्यक्ति कौन था. वह पप्पू सोनार का शागिर्द था या किसी और का आदमी.