जयकिशन हत्याकांड: पुलिस को पप्पू सोनार का रिमांड मिला

भागलपुर : बहुचर्चित जयकिशन हत्याकांड में पूछताछ के लिए पप्पू सोनार को रिमांड पर दिये जाने की पुलिस की अर्जी कोर्ट में स्वीकार हो गयी है. शनिवार और रविवार को कोर्ट बंद होने की वजह से सोमवार को पप्पू सोनार काे पांच दिनों की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिये जाने की संभावना है. उद्येश्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2016 9:11 AM
भागलपुर : बहुचर्चित जयकिशन हत्याकांड में पूछताछ के लिए पप्पू सोनार को रिमांड पर दिये जाने की पुलिस की अर्जी कोर्ट में स्वीकार हो गयी है. शनिवार और रविवार को कोर्ट बंद होने की वजह से सोमवार को पप्पू सोनार काे पांच दिनों की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिये जाने की संभावना है.
उद्येश्य का पता नहीं चल पाया है : जयकिशन हत्याकांड में पुलिस ने हर्ष उर्फ बबन सिंह को गिरफ्तार तो कर लिया पर अभी तक हत्या का उद्देश्य पता नहीं चल पाया है. पुलिस का मानना है कि पप्पू सोनार को रिमांड पर लेकर पूछताछ किये जाने पर जयकिशन की हत्या के पीछे का उद्देश्य पता चल सकता है.
अन्य लोग कौन थे : पुलिस का मानना है कि जयकिशन हत्याकांड में तीन लोग शामिल थे. दो ने जयकिशन को मारा जबकि तीसरा रेकी कर रहा था. वह जयकिशन के पीछे चल रहा था. जयकिशन को गोली मारने के बाद तीनों एक ही बाइक से वहां से फरार हुए. लेकिन सीसीटीवी फुटेज में अन्य दो लोग भी दिख रहे हैं. एक ने तो काफी देर तक मोबाइल से बात की है जिसका मोबाइल नंबर भी पुलिस को मिल चुका है. इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति भी है जो शरीर पर शॉल रखे हुए है. अन्य लोग भी हत्याकांड में शामिल हैं या नहीं यह तो जांच में ही सामने आयेगा.

Next Article

Exit mobile version