व्यवसायी की गोली मार हत्या

भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के सुरखीकल मुहल्ले में शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे किराना व्यवसायी शैलेंद्र चौधरी की अपराधी ने गोली मार कर हत्या कर दी. जिस समय शैलेंद्र चौधरी को गोली मारी गयी उस समय वे अपने किराना दुकान के पास झाड़ू लगा रहे थे. शैलेंद्र चौधरी को परिजन मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2016 9:13 AM
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के सुरखीकल मुहल्ले में शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे किराना व्यवसायी शैलेंद्र चौधरी की अपराधी ने गोली मार कर हत्या कर दी. जिस समय शैलेंद्र चौधरी को गोली मारी गयी उस समय वे अपने किराना दुकान के पास झाड़ू लगा रहे थे. शैलेंद्र चौधरी को परिजन मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच इलाज के लिए लेकर आये जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हत्या की सूचना पर सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर और बरारी थाना प्रभारी केके अकेला अस्पताल पहुंचे. बरारी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शैलेंद्र के परिजनों से घटना की जानकारी ली. साठ वर्षीय बुजुर्ग शैलेंद्र चौधरी के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया.
माॅर्निंग वाक पर जाने से पहले ही मार दिया : शैलेंद्र चौधरी के बेटों ने बताया कि वे मां के साथ राेजाना सैंडिस कंपाउंड माॅर्निंग वाक के लिए जाते थे. दुकान खोलने के बाद वे वाक के लिए जाते थे. शुक्रवार को भी शैलेंद्र चौधरी अपनी किराना दुकान के पास झाड़ू लगा रहे थे तभी किसी ने उन्हें गोली मार दी. शैलेंद्र चौधरी के बड़े बेटे राजेश ने बताया कि वह कोचिंग गया था. कॉल जाने पर लौट कर आया तो घर वालों ने बताया कि उसके पिता गोली लगने के बाद घर के अंदर आये और कहा कि बम फट गया है. इतना कहते ही वह गिर पड़े.
एक को पैदल भागते हुए देखा : शैलेंद्र चौधरी को गोली लगने के बाद एक युवक को एक महिला ने भागते हुए देखा पर वह उसे पहचान नहीं पायी. महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने बच्चे के साथ कहीं जा रही थी तभी एक युवक को काफी तेजी से भागते हुए उसने देखा. आगे बढ़ने पर पता चला कि किराना व्यवसायी को गोली मारी गयी है. पुलिस को संदेह है कि भागने वाले युवक ने ही शैलेंद्र को गोली मारी. वह पैदल ही भाग रहा था इससे यह भी साफ हो रहा है कि अपराधी आस-पास का ही रहनेवाला है.
बेटी को आता था कॉल, हुआ था झगड़ा : शैलेंद्र के बेटे ने पुलिस को बताया कि उसकी छोटी बहन के मोबाइल नंबर पर किसी लड़के का कॉल आता था जिस वजह से घर में तनाव हुआ था. इसको लेकर लड़की के भाई की किसी लड़के से झगड़ा भी हुआ था. लड़की की शादी की भी बात चल रही थी. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है. इसके अलावा और क्या कारण हो सकते हैं इसपर पुलिस जांच कर रही है.
दो की हुई पहचान, जल्दी पकड़े जायेंगे : पुलिस ने शैलेंद्र की हत्या करनेवाले दो संदिग्धों की पहचान कर ली है. एक संदिग्ध रात से ही घर से बाहर है जबकि दूसरे के परिजनों ने बताया कि वह चार दिनों से शहर से बाहर है. पुलिस को आशंका है कि संदिग्ध शहर से बाहर नहीं बल्कि शहर में ही है. दोनों की तलाश जारी है. उम्मीद है कि जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. संदिग्धों की पहचान कर उनकी तलाशी जारी है. जल्दी ही वे पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
मनोज कुमार, एसएसपी

Next Article

Exit mobile version