राज भवन ने दिये निर्देश, बीएड कॉलेजों की करें जांच
भागलपुर : राज भवन में राज्य के सभी विवि के कुलपतियों की बैठक शनिवार को कुलाधिपति की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से बीएड कॉलेजों के क्रियाकलाप पर चर्चा की गयी. बीएड कॉलेजों को अपना भवन है, या नहीं. कक्षा नियमित होती है, या नहीं. छात्रों के अनुपात के हिसाब से शिक्षक है. […]
भागलपुर : राज भवन में राज्य के सभी विवि के कुलपतियों की बैठक शनिवार को कुलाधिपति की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से बीएड कॉलेजों के क्रियाकलाप पर चर्चा की गयी. बीएड कॉलेजों को अपना भवन है, या नहीं. कक्षा नियमित होती है, या नहीं. छात्रों के अनुपात के हिसाब से शिक्षक है. बीएड कॉलेजों के लिए जो मापदंड तय किये गये हैं उसके अनुरूप है, या नहीं. तमाम चीजों को लेकर राज भवन ने सभी कुलपतियों को निर्देश दिया है
कि विवि से संबद्ध प्राप्त बीएड कॉलेजों की अविलंब जांच करें. मापदंड के अनुरूप नहीं होने पर उन कॉलेजों का संबद्धता निरस्त करने के निर्देश दिये हैं. राज भवन सूत्रों के अनुसार राज भवन को शिकायत मिली है कि बीएड कॉलेज प्रशासन की ओर से मनमानी की जा रही है. किराये के मकान में बीएड कॉलेज चलाये जा रहे हैं.
कक्षा नियमित रूप से आयोजित नहीं की जाती है. कई कॉलेजों के पास शिक्षक की कमी है. जो कॉलेज ठीक से बीएड कॉलेज संचालित नहीं कर रहे हैं. उनका संबद्धता अविलंब निरस्त करने के लिए सख्त रूप से सभी कुलपतियों को निर्देश दिये हैं.