कुलाधिपति का सख्त निर्देश, पांच घंटे तक शिक्षक कॉलेज में रहे
भागलपुर : राज भवन में राज्य के सभी विवि के कुलपतियों की बैठक कुलाधिपति की अध्यक्षता में शनिवार को हुई. कुलाधिपति ने कुलपतियों का सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कॉलेजों व पीजी विभागाें में शिक्षक पांच घंटे तक निश्चित रूप से रहे. इसे हर हाल में सुनिश्चित करवाये. लगातार शिकायत मिल रही है कि […]
भागलपुर : राज भवन में राज्य के सभी विवि के कुलपतियों की बैठक कुलाधिपति की अध्यक्षता में शनिवार को हुई. कुलाधिपति ने कुलपतियों का सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कॉलेजों व पीजी विभागाें में शिक्षक पांच घंटे तक निश्चित रूप से रहे. इसे हर हाल में सुनिश्चित करवाये. लगातार शिकायत मिल रही है कि कॉलेज शिक्षक आते ही नहीं है. अगर आते हैं, तो कक्षा नहीं लेते हैं. समय बैठ कर बिताते हैं. पीजी विभाग में भी शिक्षक लेट से आते हैं.
तुरंत घर के लिए निकल जाते हैं. यह भी सूचना मिल रही है कि दोपहर दो बजे के बाद से विभाग में शिक्षक नहीं मिलते हैं. कुलाधिपति ने कहा कि प्रत्येक दिन का कॉलेजों व पीजी विभागों में शिक्षकों की उपस्थिति की रिपोर्ट राज भवन को उपलब्ध कराये.
कुलपति प्रो रमा शंकर ने बताया कि नैक मूल्यांकन को लेकर भी निर्देश दिया गया है कि समय से सभी कॉलेज अपना-अपना नैक से मूल्यांकन कराये. इसमें सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज शामिल है. इसके अलावा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर भी विचार किया गया. सत्र नियमित करने के लिए सभी कॉलेजों से कहा गया कि एकेडमिक कैलेंडर जारी करें.