प्रचार कर घर लौटे व्यक्ति की हालत बिगड़ी, मौत

भागलपुर : पत्नी का प्रचार करके घर लौटे व्यक्ति की हालत बिगड़ गयी. आनन-फानन में परिजन उन्हें जेएलएनएमसीएच ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने इस दौरान हंगामा किया तो गार्डों ने समझा-बुझाकर शांत कर दिया. सबौर थानाक्षेत्र के आनंदनगर कॉलोनी के शशि भूषण राय (48) की पत्नी मीना राय इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2016 5:31 AM

भागलपुर : पत्नी का प्रचार करके घर लौटे व्यक्ति की हालत बिगड़ गयी. आनन-फानन में परिजन उन्हें जेएलएनएमसीएच ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने इस दौरान हंगामा किया तो गार्डों ने समझा-बुझाकर शांत कर दिया. सबौर थानाक्षेत्र के आनंदनगर कॉलोनी के शशि भूषण राय (48) की पत्नी मीना राय इस बार सबौर ग्राम पंचायत सबौर में मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ रही थी. परिजनों के मुताबिक, रात करीब आठ बजे शशि भूषण पत्नी का प्रचार करके घर लाैटे.

इस दौरान उनके सीने में दर्द हुआ और उल्टी हुई. मुंह-नाक से खून निकला, तो अनहोनी की आशंका से आशंकित परिजन उन्हें सबौर के डाॅ बबलू के पास ले गये. जहां डॉ बबलू ने उन्हें मायागंज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. मायागंज अस्पताल में शशि भूषण राय का चेकअप वहां मौजूद डॉ आरपी जायसवाल ने की और मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने साजिशन हत्या की आंशका जाहिर करते हुए कार्रवाई को लेकर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों व कर्मचारियों ने परिजनों को समझाया और शांत करके घर भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version