शहर में फिर फटा बम, बच्चा जख्मी
टला हादसा. बबरगंज के अलीगंज स्थित मिरजा तालाब के पास खेल रहा था नागेश एक बार फिर जमीन के नीचे से बम निकला. विस्फोट हुआ और फिर से एक बच्चा इसका शिकार होकर घायल हो गया. बबरगंज के अलीगंज स्थित मिरजा तालाब में जमीन के नीचे से निकले बोतल बम के फटने से वहीं के […]
टला हादसा. बबरगंज के अलीगंज स्थित मिरजा तालाब के पास खेल रहा था नागेश
एक बार फिर जमीन के नीचे से बम निकला. विस्फोट हुआ और फिर से एक बच्चा इसका शिकार होकर घायल हो गया. बबरगंज के अलीगंज स्थित मिरजा तालाब में जमीन के नीचे से निकले बोतल बम के फटने से वहीं के रहने वाले 12 साल का बच्चा नागेश कुमार घायल हो गया. बच्चा सूखे हुए मिरजा तालाब में खेल रहा था. घायल नागेश को इलाज के लिए मायागंज लाया गया.
भागलपुर : नागेश ने बताया कि सूखे हुए मिरजा तालाब में वह अपने दोस्त सौरभ के साथ खेल रहा था. खेलते हुए मिट्टी के नीचे एक काली पॉलीथिन दिखी जिसे उसने बाहर खींचा तो उसमें एक बोतल था. नागेश का कहना है कि सौरभ ने उस बोतल को पटक दिया जिससे विस्फोट हो गया और वह घायल हो गया. आवाज सुनने के बाद नागेश का बड़ा भाई वहां पहुंचा और उसे उठाकर घर ले आया. घटना शनिवार की सुबह लगभग छह बजे की है.
यह भी है चर्चा : स्थानीय लोगों के बीच यह भी चर्चा है कि बोतल बम जमीन के नीचे से नहीं मिला बल्कि पास से गुजर रहे बाइक पर सवार एक युवक ने उसे वहां फेंका. वह युवक कौन था और उसने ऐसा क्यों किया इसका पता नहीं चल पाया है. यह भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि बम का निशाना कोई और रहा होगा लेकिन निशाना चूक गया हो. मिरजा तालाब में मिट्टी कटाई का भी काम चल रहा है.
क्या बारूद के ऊपर बसा है शहर? : शनिवार की घटना ऐसी पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी आठ मई को बबरगंज थाना क्षेत्र के ही अलीगंज में हनुमान मंदिर के पास पुराने बांस के नीचे बम पड़ा हुआ था और उसके फटने से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था. सिर्फ बबरगंज ही नहीं शहर के अन्य इलाकों में भी कभी कचरे के ढेर में तो कभी जमीन के नीचे से बम मिलते रहे हैं. इससे एक बड़ा सवाल उठता है कि क्या पूरा शहर बारूद के ऊपर है. कहीं भी कभी भी बम कैसे मिल जा रहा है. अगर शहर में बारूद फैला हुआ है तो वह आया कहां से. क्या आस-पास के जिलों से बारूद की सप्लाई हो रही है. क्या शहर में कहीं बम तैयार हो रहा है. अगर इसमें सच्चाई है तो पुलिस के लिए यह जांच का विषय है.
एसएसपी ने बुलायी बैठक
शहर में लगातार बम विस्फोट में बच्चों के घायल होने पर गंभीरता दिखाते हुए एसएसपी मनोज कुमार ने शनिवार की रात सवा नौ बजे अपने आवास पर शहर के थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. उन्होंने थानेदारों को निर्देश दिया कि वे वैसे लोगों की पहचान कर कार्रवाई करें जिनके पास बम या कट्टा होने की आशंका है. सभी थाना क्षेत्रों में ऐसे लोगों की पहचान करनी है. एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि बम का साक्ष्य और उसमें इस्तेमाल होने वाला मैटेरियल मिलने पर उसकी जांच की जायेगी और यह पता किया जायेगा कि वह कहीं से आ रहा है या यहीं पर आसानी से उपलब्ध है.
कब-कब हुए विस्फोट और कितने बच्चे हुए घायल
14 मई – बबरगंज के अलीगंज स्थित मिरजा तालाब में बोतल बम फटने से 12 साल का बच्चा नागेश घायल
आठ मई – बबरगंज के अलीगंज में हनुमान मंदिर के बगल में बम फटने से दो बच्चे घायल,अमन का हाथ उड़ा.
17 फरवरी – तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित हवाई अड्डा के पास विक्रमशिला कॉलोनी में एम विस्फोट में सात साल का अभिषेक कुमार घायल
13 जनवरी – जगदीशपुर के खीरीबांध में बम फटने से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये थे
23 अप्रैल 2015 – बरारी थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी में बोतल बम के फटने से आठ बच्चे घायल हो गये थे.