आठ माह की बच्ची का पानी के टब में डूबने से मौत

नारायणपुर नगरपारा गांव में शनिवार को माखन झा की आठ माह की बच्ची की पानी से भरे टब में डूबने से मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 12:40 AM

नारायणपुर नगरपारा गांव में शनिवार को माखन झा की आठ माह की बच्ची की पानी से भरे टब में डूबने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि टब में पानी भर कर रखा गया था. बच्ची किसी तरह पानी से भरे टब तक पहुंची, जिसमें वह डूब गयी. घटना होते किसी ने नहीं देखा है. घर वाले जब बच्ची का खोजबीन करने लगे, तो वह टब में मिली. आनन फानन में परिजन बच्ची को लेकर देर शाम पीएचसी नारायणपुर पहुंचे. चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

हृदय गति रुकने से हॉकर की मौत

कहलगांव के एक समाचार पत्र विकेता हॉकर की अचानक हृदय गति रुकने से शनिवार को मौत हो गयी. समाचार पत्र एजेंसी के सुबोध कुमार गुप्ता ने बताया कि अचानक शुक्रवार को हॉकर अभिमन्यु की तबीयत खराब हुई. परिजन उसे मायागंज ले गये. जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गयी. एजेंसी सप्लायर ने बताया कि अभिमन्यु को तीन पुत्री व एक पुत्र है.

हत्यारोपित गिरफ्तार

नवगछिया में दहेज के लिए महिला की हत्या के आरोपित को गोपालपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित गोपालपुर थाना के कालिंदीनगर का रितेश सिंह है. आठ मई को कालिंदीनगर के रितेश कुमार ने अपनी पत्नी रौशनी की दहेज के लिए हत्या कर दी थी. घाटना की प्राथमिकी गोपालपुर थाना में दर्ज की गयी थी. पुलिस ने आरोपित को घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी

जगदीशपुर कनकैथी गांव के दो लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष गणेश कुमर ने बताया कि विद्युत विभाग के कनीय अभियंता राहुल कुमार ने कनकैथी के प्रमोद शुक्ला तथा शिवशंकर शुक्ला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दोनों के खिलाफ 48,107 रुपये तथा 43, 731 रुपये का जुर्माना लगाया है.

तीन वारंटी गिरफ्तार, भेजा जेल

कहलगांव बुधुचक थाना क्षेत्र के गोघट्टा से पुलिस ने गुप्त सूचना पर पुराने मामले में फरार चल रहे तीन वारंटी को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आये तीनों वारंटी थाना क्षेत्र के गोघट्टा के राजकुमार साह का पुत्र आशीष साह और अरविंद साह तथा स्व जगन साह का पुत्र लखन साह को घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. जानकारी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version