किशोर बंदी सीख रहे हैं कंप्यूटर

जेल से बाहर निकलने पर रोजगार से जुड़ने का मिलेगा अवसर अगले साल सिविल सेवा परीक्षा में बैठेंगे सेंट्रल जेल के तीन बंदी भागलपुर : भागलपुर शहीद जुब्बा सहनी जेल प्रशासन ने इन दिनों एक अच्छी पहल की है. जेल के लगभग दो सौ किशोर बंदियों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 4:27 AM

जेल से बाहर निकलने पर रोजगार से जुड़ने का मिलेगा अवसर

अगले साल सिविल सेवा परीक्षा में बैठेंगे सेंट्रल जेल के तीन बंदी
भागलपुर : भागलपुर शहीद जुब्बा सहनी जेल प्रशासन ने इन दिनों एक अच्छी पहल की है. जेल के लगभग दो सौ किशोर बंदियों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जेल अधीक्षक नीरज झा ने बताया कि यहां बंद लगभग दो सौ पढ़े लिखे नवयुवकों में काफी टैलेंट है. इनको सिर्फ अच्छी दिशा देने की जरूरत है. इसी उद‍्देश्य से जेल प्रशासन इन बंदियों को जेल के बंदी सुधार कार्यक्रम के तहत पढ़ाई लिखाई और आधुनिक तकनीकी जानकारी की तरफ मोड़ने का प्रयास कर रहा है.
वर्ष 2015 के प्रथम बैच में कंप्यूटर से प्रशिक्षित बंदियों में से आज कई कंप्यूटर तकनीकी रोजगार से जुड़ कर अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. जेल में तिलकामांझी कंप्यूटर विभाग की ओर से बंदियों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत कंप्यूटर प्रशिक्षक प्रशिक्षु बंदियों को कंप्यूटर चलाने व लिखने पढ़ने के लिए सिखाते हैं. इसी के तहत पिछले गुरुवार को जेल में बंदियों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का दूसरा बैच का प्रशिक्षण आरंभ किया गया है. जेल में लगभग दो सौ किशोर बंदी हैं. इन्हें 30-30 की संख्या में 20 दिनों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. पिछले साल लगभग 150 बंदियों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया गया था.
इग्नू की परीक्षा जून में होगी
जेल अधीक्षक ने बताया कि जून में बीपीपी कोर्स वाले बंदियों की परीक्षा होगी. इसके लिए फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.उन्होंने बताया कि रविवार को ही परीक्षा होने की सूचना इग्नू से प्राप्त हुई है. परीक्षा में शामिल होने वाले बंदियों को तैयारी के बारे में भी बताया जा रहा है. अगले साल जेल के तीन बंदी सिविल सेवा की परीक्षा में शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version