महिलाओं को टारगेट कर रहे साइबर अपराधी

कहलगांव : साइबर अपराधी अब अपना निशाना महिलाओं को बना रहे हैं. महिलाओं के फोन नंबर इकट्ठा कर उनसे बैंक मैनेजर बनकर बात कर खाते से राशि निकाल लेने वाले गिरोह कहलगांव में सक्रिय हो गये हैं. रविवार को सुबह 8:47 बजे एनटीपीसी कर्मी सुरेश कुमार की पत्नी संगीता गुप्ता के मोबाइल नंबर 9430967212 पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 4:33 AM

कहलगांव : साइबर अपराधी अब अपना निशाना महिलाओं को बना रहे हैं. महिलाओं के फोन नंबर इकट्ठा कर उनसे बैंक मैनेजर बनकर बात कर खाते से राशि निकाल लेने वाले गिरोह कहलगांव में सक्रिय हो गये हैं. रविवार को सुबह 8:47 बजे एनटीपीसी कर्मी सुरेश कुमार की पत्नी संगीता गुप्ता के मोबाइल नंबर 9430967212 पर 7547049906 नंबर से कॉल आया. कॉलर ने खुद को बैंक मैनेजर बताते हुए एटीएम की समय सीमा खत्म होने की बात कही.

इससे खाता व खाता में रखी राशि भी लैप्स होने का भय दिखाते हुए नया एटीएम कार्ड जारी करने के लिए वर्तमान एटीएम नंबर एवं पिन मांगा. झांसे में आकर श्रीमती गुप्ता ने एटीएम का नंबर तो बता दिया पर पिन नहीं मालूम होने के कारण नहीं बता पायीं. इसी बीच उनके पति घर पहुंचे. जब उन्होंने कॉलर से पूछताछ की तो उसने फोन काट दिया. इस तरह वह ठगी का शिकार होने से बाल-बाल बचे.

Next Article

Exit mobile version