मृत बच्चियों के परिजनों को मिली आर्थिक मदद

सन्हौला : तालाब में बच्चे-बच्चियों के डूबने की खबर सुनते ही क्षेत्र में खलबली मच गयी. तालाब के चारों तरफ ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. तालाब में और बच्चों के डूबे होने की आशंका में शाम तक जाल डाला गया. जब गांव के सभी के बच्चे घर पहुंच गये, तब जाल देने का काम रोका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 4:34 AM

सन्हौला : तालाब में बच्चे-बच्चियों के डूबने की खबर सुनते ही क्षेत्र में खलबली मच गयी. तालाब के चारों तरफ ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. तालाब में और बच्चों के डूबे होने की आशंका में शाम तक जाल डाला गया. जब गांव के सभी के बच्चे घर पहुंच गये, तब जाल देने का काम रोका गया. इधर मृत बच्चियों के परिजनों की दयनीय आर्थिक स्थिति को देखते हुए सनोखर पंचायत के निवर्तमान मुखिया संजय सिंह ने कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि से सहायता राशि दी. साथ ही अन्य बेहोश बच्चियों का उन्होंने इलाज कराया.

गांव में शोक : इस हादसे से सनोखर ठाकुर टोला में शोक का माहौल है. मृत बच्चियों के परिनजों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीण उन्हें सांत्वना दे रहे हैं. पड़ोसी पंचायत सिलहन खजूरिया के मुखिया प्रतिनिधि निरंजन पासवान, तैलोंधा पंचायत की मुखिया रंजू दुबे सहित कई जनप्रतिनिधि ने भी पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया और प्रशासन से आर्थिक सहायता देने की मांग की.
पोखर का हो रहा है जीर्णोद्धार
आसपास के ग्रामीणों ने कहा कि पोखर में लबालब पानी भरा है. इसके बावजूद यहां जीर्णोद्धार का काम चल रहा है. लोगों का कहना है कि पानी भरे तालाब में क्या काम हो सकता है, इससे सहज ही समझा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version