सुंदरपुर में बह रहा नाला का गंदा पानी, परेशानी

पीरपैंती : पीरपैंती स्टेशन से पीरपैंती बाजार जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे सुंदरपुर के ग्रामीणों का जीवन यहां बह रहे नाले के गंदा पानी के कारण नारकीय हो गया है. स्टेशन के सामने से लेकर टेंपो स्टैंड तक नाला भरा हुआ है. इस कारण घरों के सामने नाले के ऊपर से दुर्गंधयुक्त पानी अनवरत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 6:49 AM

पीरपैंती : पीरपैंती स्टेशन से पीरपैंती बाजार जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे सुंदरपुर के ग्रामीणों का जीवन यहां बह रहे नाले के गंदा पानी के कारण नारकीय हो गया है. स्टेशन के सामने से लेकर टेंपो स्टैंड तक नाला भरा हुआ है. इस कारण घरों के सामने नाले के ऊपर से दुर्गंधयुक्त पानी अनवरत बहता रहता है.

वर्षा होने पर उनकी स्थिति और भी नारकीय हो जाती है. नाले का पानी घरों में प्रवेश कर जाता है. ग्रामीण प्रकाश वर्णवाल, नकुल मोदी, राजाराम पंडित, नित्यानंद पंडित, शिवम कुमार, शहाबुद्दीन खां आदि ने बताया कि नाले से निकलने वाले दुर्गंध के कारण हम लोगों की जिंदगी नारकीय हो गयी है. दरवाजे खिड़कियां बंद करने पर भी घर में रहना मुश्किल हो गया है. उन लोगों ने कई बार बीडीओ का ध्यान इस ओर दिलाया, लेकिन फंड नहीं होने की बात कह कर वह सफाई कराने में असमर्थता जताते हैं. यहां बह रहे नाले के पानी के कारण नेशनल स्कूल जाने वाले करीब 500 छात्र-छात्राओं को भी काफी परेशानी होती है.

चापाकल का पानी नहीं पीते लोग : इस मार्ग के किनारे रहने वाले लोग अपने चापाकलों का पानी नहीं पी रहे हैं. यहां के सारे चापाकलों से दुर्गंधयुक्त पानी नकलता है. लोग बोतलबंद पानी पी रहे हैं.
जागरूकता की भी कमी : नाला जाम के लिए नाले के किनारे बसे लोग व दुकानदार भी कम दोषी नहीं हैं. लोग घर की गंदगी नाले में ही फेंक देते हैं.

Next Article

Exit mobile version