कुरसेला में 2019 तक बन जायेगा नया रेल पुल
नवगछिया : कटिहार-बरौनी रेलखंड पर कोसी नदी पर कुरसेला कटरिया में नये रेल पुल निर्माण का काम तेजी से हो रहा है. निर्धारित समयानुसार वर्ष 2019 में पुल का काम पूरा कर लेने की संभावना है. कटिहार-बरौनी रेलखंड पर रेलवे लाइन का दोहरीकरण हो जाने के बाद इस पुल की आवश्यकता हुई. इस पुल के […]
नवगछिया : कटिहार-बरौनी रेलखंड पर कोसी नदी पर कुरसेला कटरिया में नये रेल पुल निर्माण का काम तेजी से हो रहा है. निर्धारित समयानुसार वर्ष 2019 में पुल का काम पूरा कर लेने की संभावना है. कटिहार-बरौनी रेलखंड पर रेलवे लाइन का दोहरीकरण हो जाने के बाद इस पुल की आवश्यकता हुई.
इस पुल के बन जाने के बाद पुराने पुल का इस्तेमाल अप लाइन में किया जायेगा और नये पुल का इस्तेमाल डाउन लाइन में होगा. इससे ट्रेनों के लेट परिचालन का झंझट बहुत हद तक समाप्त हो जायेगा. लगभग सौ करोड़ की लागत से बन रहे इस रेल पुल का निर्माण पिछले वर्ष नवंबर में शुरू किया गया था. कार्य कर रही एजेंसी के अनुसार फाउंडेशन का काम 35 फीसदी तक पूरा कर लिया गया है. इसी रफ्तार से यदि काम होता रहा, तो समय से पूर्व ही पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा.
भाजपा नेता कर रहे निर्माण कार्य की निगरानी : भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल जिसमें जिला मंत्री मुकेश राणा, अभविप के अजय कुमार सिंह, फाइटर जेम्स, मो नइम, नरेश प्रसाद सिंह, आलोक कुमार सिंह बंटू आदि शामिल थे, ने सोमवार को कुरसेला में पुल निर्माण की जानकारी ली. मुकेश राणा ने कहा कि पुल निर्माण युद्ध स्तर जारी है. पुल का प्रस्ताव भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को दिया था. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री सुरेश प्रभु व शाहनवाज हुसैन धन्यवाद के पात्र हैं.
पुल एक नजर में
कहा से कहां तक : कोसी नदी पर कटरिया से कुरसेला के बीच
कुल लागत : लगभग एक अरब
कार्य शुरू हुआ : पिछले साल नवंबर में
कार्य समाप्ति की तिथि : 2019
कार्य की स्थिति : फाउंडेशन का काम 35 फीसदी पूरा