किशोर की मौत, एक जख्मी, रोड जाम

सड़क दुर्घटना. रसलपुर-एकचारी सड़क पर ट्रैक्टर लोडर ने मोटरसाइकिल को मारी ठोकर रसलपुर-एकचारी सड़क पर पानी टंकी के पास सोमवार की सुबह करीब 10 बजे ट्रैक्टर लोडर (मिनी जेसीबी) ने एक बाइक को ठोकर मार दी, जिससे बाइक पर सवार सनोखर थाना क्षेत्र के गंगारामपुर के किशोर सौरभ कुमार की मौके पर ही मौत हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 6:50 AM

सड़क दुर्घटना. रसलपुर-एकचारी सड़क पर ट्रैक्टर लोडर ने मोटरसाइकिल को मारी ठोकर

रसलपुर-एकचारी सड़क पर पानी टंकी के पास सोमवार की सुबह करीब 10 बजे ट्रैक्टर लोडर (मिनी जेसीबी) ने एक बाइक को ठोकर मार दी, जिससे बाइक पर सवार सनोखर थाना क्षेत्र के गंगारामपुर के किशोर सौरभ कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. बाइक चला रहा उसी गांव का युवक दीपक कुमार (30) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सौरभ की मौत की पुष्टि अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर ने की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. दीपक को कहलगांव के निजी अस्पताल से भागलपुर रेफर कर दिया गया. इधर हादसे के विरोध में ग्रामीणों ने एकचारी-महगामा सड़क करीब पांच घंटे तक जाम कर दिया.
कहलगांव : ग्रामीण चौरासी यादव ने बताया कि दीपक कुमार सड़क के किनारे ही बाइक चला रहा था. सामने से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर लोडर को अचानक चालक ने मोड़ दिया. इसके अागे के नुकीले हिस्से से दीपक व साैरभ के सिर व कंधे पर जबरदस्त चोट लगी और बाइक पलट गयी. दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गय. सूचना मिलते ही रसलपुर थाना के एएसआइ महेंद्र राम थाना की जिप लेकर मौके पर पहुंचे और दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव पहुंचाया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि सौरभ की मौत मौके पर ही हो गयी थी.
इस हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने एकचारी-महगामा सड़क जाम कर दिया. कहलगांव के थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर एस बैद्यनाथन व रसलपुर के थाना अध्यक्ष के काफी समझाने के बाद भी लोग जाम हटाने को तैयार नहीं थे. ट्रैक्टर लोडर के मालिक ने मृतक के परिजनों को तत्काल एक लाख रुपये नगद देने और एक साल के अंदर चार लाख रुपये देने का आश्वासन दिया. तब शाम करीब चार बजे पांच घंटे बाद जाम समाप्त हुआ. बीडीओ रज्जन लाल निगम ने फोन पर बताया कि पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजनों को सहायता दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version