सुलतानगंज : मुरारका कॉलेज के प्राचार्य के प्रयास से दूरस्थ शिक्षण संस्थान से कई कोर्स की पढ़ाई सुलतानगंज में होगी. मुरारका कॉलेज में नालंदा खुला विश्वविद्यालय का केंद्र खुलने की स्वीकृति मिल गयी है. प्राचार्य डॉ संजय कुमार चौधरी ने बताया कि कई महीनों से वह इसके लिए प्रयास कर रहे थे. कुलपति ने इसकी स्वीकृति दे दी है. केंद्र खुलने से गरीब तबके के छात्र-छात्राओं को नालंदा खुला विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र में शिक्षा प्राप्त करने में कोई परेशानी नहीं होगी. यहां 159 कोर्स की पढ़ाई होगी. नामांकन की प्रक्रिया जून से शुरू होगी.
Advertisement
मुरारका कॉलेज में खुलेगा नालंदा खुला विव का अध्ययन केंद्र
सुलतानगंज : मुरारका कॉलेज के प्राचार्य के प्रयास से दूरस्थ शिक्षण संस्थान से कई कोर्स की पढ़ाई सुलतानगंज में होगी. मुरारका कॉलेज में नालंदा खुला विश्वविद्यालय का केंद्र खुलने की स्वीकृति मिल गयी है. प्राचार्य डॉ संजय कुमार चौधरी ने बताया कि कई महीनों से वह इसके लिए प्रयास कर रहे थे. कुलपति ने इसकी […]
छात्रों को मिलेगी यहां परीक्षा केंद्र की सुविधा : प्राचार्य ने बताया कि पहले सत्र में कम से कम एक सौ छात्रों का नामांकन लेना अनिवार्य होगा. कम खर्च पर छात्रों को अधिक सुविधा देने की पहली प्राथमिकता होगी. यहां नामांकित छात्रों को परीक्षा देने के लिए पटना नहीं जाना पड़ेगा. जिले में ही परीक्षा केंद्र की सुविधा करायी जायेगी. केंद्र खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
प्राचार्य को किया जायेगा सम्मानित :
मुरारका कॉलेज में बेहतर शिक्षण माहौल बनाने व दूरस्थ शिक्षण संस्थान के अध्ययन केंद्र में मिली सफलता पर छात्र-छात्राओं ने खुशी जाहिर करते हुए प्रचार्य को बधाई दी है. कई छात्र संगठनों ने भी इस कार्य को स्वागत योग्य बताया. मुरारका कॉलेज के छात्रों ने प्राचार्य डॉ संजय कुमार चौधरी व कई कॉलेज शिक्षकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement