रेल पुलिस ने यात्री को पीटा पैसे व मोबाइल छीने

जीआरपी थानाध्यक्ष व एक सिपाही निलंबित नवगछिया :नवगछिया रेलवे स्टेशन पर एक पुलिस कर्मी द्वारा यात्री के साथ मारपीट करने और उसका मोबाइल व पैसे की छिनतई करने का मामला प्रकाश में आया है. स्टेशन प्रबंधन की सूचना पर कटिहार के रेल एसपी जितेंद्र मिश्र ने रेल पुलिस थाना के थानाध्यक्ष व एक सिपाही को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2016 6:27 AM

जीआरपी थानाध्यक्ष व एक सिपाही निलंबित

नवगछिया :नवगछिया रेलवे स्टेशन पर एक पुलिस कर्मी द्वारा यात्री के साथ मारपीट करने और उसका मोबाइल व पैसे की छिनतई करने का मामला प्रकाश में आया है. स्टेशन प्रबंधन की सूचना पर कटिहार के रेल एसपी जितेंद्र मिश्र ने रेल पुलिस थाना के थानाध्यक्ष व एक सिपाही को निलंबित कर दिया.
हालांकि रेल एसपी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. जानकारी के अनुसार मधेपुरा के चौसा थाना क्षेत्र के लौवालगाम निवासी रंजीत कुमार यादव दिल्ली जाने के लिए नवगछिया स्टेशन आये थे. खाना खाने के दौरान उनकी ट्रेन छूट गयी. इसके बाद वह प्लेटफाॅर्म पर ही रह गये. देर रात एसके शर्मा नामक पुलिस कर्मी ने उसे जगा कर टिकट मांगा. टिकट देने पर सिपाही ने यात्री से कहा कि टिकट का समय समाप्त हो गया है.
यह कहकर सिपाही ने टिकट फाड़ दिया और रंजीत को हाजत में बंद कर दिया. उसके पास से 15 सौ रुपये नकद व मोबाइल छीन लिये. इसके दो घंटे बाद उसे छोड़ दिया गया. रंजीत ने इसकी सूचना नवगछिया स्टेशन प्रबंधन को दी. स्टेशन प्रबंधन ने मामले की सूचना कटिहार रेल एसआरपी को दी. रेल एसआरपी ने कार्रवाई करते हुए जीआरपी के थानाध्यक्ष व एक सिपाही को निलंबित कर दिया. हालांकि रेल एसपी ने इसकी पुष्टि नहीं की है.इस मामले में नवगछिया राजकीय रेल थाना पुलिस का पक्ष लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version