निकाला प्रतिरोध मार्च

पत्रकार हत्याकांड. संस्कृतिकर्मियों का िवरोध जारी भागलपुर : पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के विरोध में लेखकों, संस्कृतिकर्मियों और बुद्धिजीवियों ने मंगलवार को मौन प्रतिरोध मार्च निकाला. यह मार्च तिलकामांझी से शुरू होकर कचहरी, बड़ी पोस्ट ऑफिस होते हुए घंटाघर शहीद भगत सिंह चौक पर पूरा हुआ. यहां पर भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2016 6:30 AM

पत्रकार हत्याकांड. संस्कृतिकर्मियों का िवरोध जारी

भागलपुर : पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के विरोध में लेखकों, संस्कृतिकर्मियों और बुद्धिजीवियों ने मंगलवार को मौन प्रतिरोध मार्च निकाला. यह मार्च तिलकामांझी से शुरू होकर कचहरी, बड़ी पोस्ट ऑफिस होते हुए घंटाघर शहीद भगत सिंह चौक पर पूरा हुआ. यहां पर भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष कैंडिल जलाकर कार्यक्रम का समापन किया. कार्यक्रम के दौरान सबने मुंह में काली पट्टी बांधा था और हाथ में तख्ती. तख्ती में अभिव्यक्ति की आजादी जिंदाबाद,
राजनेता, अपराधी गंठबंधन मुर्दाबाद आदि नारे लिखे थे. मार्च में प्रो चंद्रेश, पीएन जायसवाल, संजीव कुमार दीपू, प्रवीर, रंजीत, रंजन, सुनील, कपिलदेव, रितेश, मनोज पंडित, विनय, रिंकू, मुकेश, प्रेम प्रभाकर, श्वेता भारती, साहिल सिंह, चैतन्य प्रकाश, जयंत जलद आदि शामिल हुए. इधर साहित्य सफर की आेर से पत्रकार राजदेवरंजन को श्रद्धांजलि दी गयी.

Next Article

Exit mobile version