ट्रांसपोर्टर व मणिराज राइस मिल के शेखर साह पर वारंट

अनाज कालाबाजारी भागलपुर : अनाज कालाबाजारी में एसीजेएम रचना राज की कोर्ट से मंगलवार को एसएफसी के ट्रांसपोर्टर रहे सुबोध गुप्ता और मणिराज राइस मिल के शेखर साह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. वही कोर्ट ने जोधानी फूड्स के मालिक सुरेंद्र कुमार जोधानी को नियमित जमानत दे दी. हाइकोर्ट ने सुरेंद्र कुमार जोधानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2016 6:32 AM

अनाज कालाबाजारी

भागलपुर : अनाज कालाबाजारी में एसीजेएम रचना राज की कोर्ट से मंगलवार को एसएफसी के ट्रांसपोर्टर रहे सुबोध गुप्ता और मणिराज राइस मिल के शेखर साह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. वही कोर्ट ने जोधानी फूड्स के मालिक सुरेंद्र कुमार जोधानी को नियमित जमानत दे दी. हाइकोर्ट ने सुरेंद्र कुमार जोधानी की अग्रिम जमानत की अर्जी मंजूर कर ली थी. फरवरी में एसडीओ सदर कुमार अनुज के नेतृत्व में आपूर्ति विभाग की टीमों ने मणिराज राइस मिल पर छापेमारी की थी.
इसमें राइस मिल के अंदर सरकारी अनाज के बोरे और वहां अनाज की अदला-बदली का घपला उजागर किया था. प्रशासनिक टीम ने जिले भर में छापे में जहां-तहां एसएफसी के अनाज ढुलाई में लगे ट्रक को पकड़ लिया. वहीं प्रशासनिक की जांच जोधानी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में भी सरकारी अनाज के पकड़ने का मामला सामने आया था. कोर्ट से सुबोध गुप्ता और शेखर साह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर पुलिस इनकी गिरफ्तारी करेगी. निर्धारित अवधि तक पकड़ से बाहर रहने पर उनके खिलाफ पहले इश्तहारी और बाद में कुर्की जब्ती का आदेश कोर्ट देगी.
एसएसपी ने मंगवायी फाइल, जांच में तेजी लायी जायेगी
अनाज की कालाबाजारी मामले की सारी फाइलें एसएसपी मनोज कुमार ने अपने पास मंगवायी हैं. उन्होंने कहा कि वे खुद इससे जुड़े मामले का सुपरविजन कर रहे हैं और मामले की जांच कर रहे अन्य पुलिस अधिकारियों को जांच में तेजी लाने का निर्देश उन्होंने दिया है. अनाज की कालाबाजारी मामले में पुलिस ने मिल मालिकों, उसके मैनेजर और ट्रांसपोर्टर के अलावा एसएफसी के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में कई लोग जेल में हैं. एसएफसी के राजधानी स्थित कार्यालय में भी पुलिस की टीम जाकर पूछताछ कर चुकी है. ट्रकों में जीपीएस नहीं लगे होने को लेकर एसएफसी के अधिकारियों के जवाब से पुलिस संतुष्ट नहीं है.

Next Article

Exit mobile version