चुनाव के दिन प्रखंड बदर रहेंगे शाहकुंड बीडीओ
भागलपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह डीएम आदेश तितरमारे ने पंचायत चुनाव के आठवें चरण में चुनाव के दिन शाहकुंड के बीडीओ अमरेश कुमार को प्रखंड से बाहर रहने का निर्देश दिया है. वे आठवें चरण में अपने प्रखंड से बाहर पंचायत चुनाव की ड्यूटी करेंगे. उक्त आदेश खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर […]
भागलपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह डीएम आदेश तितरमारे ने पंचायत चुनाव के आठवें चरण में चुनाव के दिन शाहकुंड के बीडीओ अमरेश कुमार को प्रखंड से बाहर रहने का निर्देश दिया है. वे आठवें चरण में अपने प्रखंड से बाहर पंचायत चुनाव की ड्यूटी करेंगे. उक्त आदेश खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर की बीडीओ के खिलाफ दी गयी शिकायत के बाद
चुनाव के दिन…
विवाद में आने पर दिया गया है. सांसद ने शाहकुंड बीडीओ अमरेश कुमार पर मुखिया प्रत्याशी जीतन राम मांझी को समर्थन करने की आशंका जाहिर की थी. उनके मुताबिक, शाहकुंड बीडीओ व निवर्तमान मुखिया टुनटुन शर्मा के बीच संबंध हैं और टुनटुन शर्मा ने जीतन राम मांझी को चुनाव में खड़ा किया है. मामले की जांच डीसीएलआर से करायी गयी, जिसमें टुनटुन शर्मा और अमरेश कुमार के भी संबंध की पुष्टि नहीं हो सकी.
यह है मामला : सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने ग्राम पंचायत मकंदपुर के मुखिया पद को लेकर निवर्तमान मुखिया टुनटुन शर्मा पर आरोप लगाये कि बीडीओ से पारिवारिक संबंध होने के कारण उनके समर्थित व निजी कर्मी जीतन राम मांझी को फायदा हो सकता है. इसके अलावा शाहकुंड के कुछ बूथ पर दबंग व्यक्तियों का कब्जा होने के बारे में कहा गया.
यह रही जांच रिपोर्ट : डीएम के निर्देश पर डीसीएलआर ने अपनी जांच रिपोर्ट में शाहकुंड बीडीओ अमरेश कुमार और निवर्तमान मुखिया के बीच कोई संबंध नहीं पाया. मगर उन्होंने कहा कि शाहकुंड के इंगलिश के सामुदायिक भवन और हरपुर के बूथ पर दबंग व्यक्ति का कब्जा है.
यह भी दिये गये निर्देश : जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) आदेश तितरमारे ने कहा कि 18 मई की शाम पांच बजे तक सभी सामुदायिक भवन, सरकारी भवन से अवैध कब्जे हटा लिये जाये. इस बारे में सभी एसडीओ, बीडीओ को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.