पीरपैंती में सांसद का नागरिक अभिनंदन

पीरपैंती : प्रखंड के महादेव टीकर स्थित राजद प्रखंड अध्यक्ष रमेश प्रसाद रमण के आवास पर बुधवार को भागलपुर के सांसद बूलो मंडल का नागरिक अभिनंदन किया गया. मौके पर पीरपैंती विधायक रामविलास पासवान ने कहा कि सांसद के युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से युवाओं एवं छात्रों के बीच राजद के संगठन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2016 5:07 AM

पीरपैंती : प्रखंड के महादेव टीकर स्थित राजद प्रखंड अध्यक्ष रमेश प्रसाद रमण के आवास पर बुधवार को भागलपुर के सांसद बूलो मंडल का नागरिक अभिनंदन किया गया. मौके पर पीरपैंती विधायक रामविलास पासवान ने कहा कि सांसद के युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से युवाओं एवं छात्रों के बीच राजद के संगठन में व्यापक विस्तार होगा.

राजद जिलाध्यक्ष तिरुपति नाथ ने कहा कि राजद के युवा सांसद के हाथों में युवा राजद की बागडोर सौंप कर राजद सुप्रीमो ने भविष्य के राजद की नींव को सशक्त किया है. सांसद ने कहा कि उनको एक बड़ी जवाबदेही सौंपी गयी है, जिसे निष्ठापूर्वक निभाने के लिए वह कटिबद्ध हैं. अन्य वक्ताओं में अरुण यादव, रंजीत साह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता आदि थे. सांसद ने बाखरपुर गांव पहुंच कर अग्नि पीड़ितों से भेंट की और उनकी समस्याएं सुनीं..

वहां सर्पदंश से मृत गुड्डू के पिता सुरेश मंडल को सांत्वना दी. उन्होंने ब्रह्मा यादव की पत्नी की मौत पर आयोजित शांति भोज में भी भाग लिया.

शामपुर पहाड़ी के मजार पर की चादरपोशी : सांसद ने शामपुर पहाड़ी स्थित सैय्यद सुल्तान शाह बगदादी के मजार पर चादरपोशी की. मौके पर भाजपा प्रत्याशी ललन पासवान, मो फारूख, युवा राजद अध्यक्ष मो बसीम, नंदू यादव, मो उसमान, युवा राजद प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव आदि थे. मजार पर उर्स के मौके पर भारी संख्या में शामपुर, नारायणपुर, श्रीनगर, बरमसिया, इंगलिस आदि गांवों की महिला-पुरुष व बच्चे एकत्रित थे. व्यवस्था सचिव मो कामिल, सदर मो जहान सरदार, मो दिलावर, अली इमामगिरी आदि के अलावा नौजवान कमेटी के लोगों ने संभाल रखी थी.

Next Article

Exit mobile version