मेराज हत्याकांड मामले में साजन ने किया सरेंडर

नौ मई को बरारी के खंजरपुर में मो मेराज की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र स्थित खंजरपुर में नौ मई की रात रिसेप्शन पार्टी के दौरान मो मेराज की हत्या मामले में मो साजन ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. मो साजन पर आरोप है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2016 5:12 AM

नौ मई को बरारी के खंजरपुर में मो मेराज की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी

भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र स्थित खंजरपुर में नौ मई की रात रिसेप्शन पार्टी के दौरान मो मेराज की हत्या मामले में मो साजन ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. मो साजन पर आरोप है कि उसने ही अमजद को पिस्तौल लाकर दिया था जिस पिस्तौल से उसने मेराज को गोली मारी. मेराज के परिजनों ने बताया था कि मेराज के बड़े भाई मो महबूब की राफिया नाम की लड़की से शादी की बात चल रही थी. अमजद और साजन की भी नजर राफिया पर थी.
मेराज राफिया से हंसी मजाक कर रहा था जो अमजद और साजन को बरदाश्त नहीं हुआ और उसे मार दिया. बरारी थाना प्रभारी केके अकेला ने बताया कि मो साजन को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version